IPL 2021 : Royal Challengers Bangalore का सामना SunRisers Hyderabad से, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

0
377
RCB VS SRH
RCB VS SRH

IPL 2021 का दूसरा चरण धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। आज 6 अक्टूबर को शाम में 52वां मुकाबला Royal Challengers Bangalore और SunRisers Hyderabad के बीच खेला जाएगा। अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में सबसे नीचे आखिरी स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की सोच यहीं होगी कि इस सीजन बाकी बचे मुकाबले में जीत हासिल करें। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मैच को जीतकर अपना सफर टॉप-2 में खत्म करना चाहेंगी। यह मैच अबू धाबी के शेख ज़ायेद स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 19 मैच हुए हैं, जिसमें आरसीबी ने 8 और सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 मैच जीते हैं, वहीं एक मैच रद्द हुआ। विराट की टीम इन दिनों शानदार फॉर्म है। इस टीम ने जीत की लय हासिल कर लिया है।

यह भी पढ़ें:  IPL 2021 : Mahendra Singh Dhoni ने फेयरवेल मैच को लेकर जताई अपनी इच्छा, इस मैदान पर खेलेंगे अपना आखिरी मैच

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, देवदत्त पडीक्कल, केएस भरत, डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज ।

सनराइजर्स हैदराबाद : केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, प्रियम गर्ग, ऋद्धिमान साहा, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल ।

दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट

सनराइजर्स हैदराबाद
केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बेसिल थम्पी, जेसन होल्डर, जगदीश सुचित, केदार यादव, मुजीब उर रहमान, जेसन रॉय, रदरफोर्ड।

आरसीबी
विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडीक्कल, हर्षल पटेल, अक्षदीप, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमिसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, दुष्मंथा चमीरा, वनिन्दु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2021 : Rajasthan Royal के रफ्तार के नए बादशाह Kartik Tyagi की कहानी, स्टोक्स से लेकर ब्रेट ली तक कर चुके हैं तारीफ

IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here