India vs Australia U19 CWC Final : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 254 का लक्ष्य, राज ने झटके 3 विकेट

0
39

India vs Australia U19 CWC Final : आईसीसी अन्डर 19 (U19) वनडे वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under 19 World Cup 2024) का फाइनल मैच आज यानी रविवार (11 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया और भारत की U19 टीमों के बीच विलोमूर पार्क, बेनोनी (साउथ अफ्रीका) में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 254 रनों का लक्ष्य रखा। कंगारू टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बल्लेबाज हरजस सिंह के बल्ले से आए। हरजस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ह्यू वेइबगेन अर्धशतक से चूक गए। ऑस्ट्रेलियाई पारी को अंत तक ले जाने में ओलिवर पीक का अहम योगदान रहा, उन्होंने 42 रनों की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए।

कैसा रहा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का परदर्शन

ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनिंग करने आए बालेबाज, सैम कोन्स्टास जहां शून्य के निजि स्कोर पर आउट हो गए वहीं हैरी डिक्सन ने 42 रनों का योगदान दिया है। हरी से पहले कप्तान ह्यू वेइबगेन 48 के निजि स्कोर पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया अन्डर 19 टीम की ओर से बल्लेबाजी में सबसे अधिक 55 रन हरजस सिंह ने बनाए। इस दौरान हरजस सिंह के बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के आए।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई पारी को अंत तक खीचने में रयान हिक्स के बल्ले से 20 रन, चार्ली एंडरसन के बल्ले से 13 रन , राफ मैकमिलन के बल्ले से 2 रन आए। ओलिवर पीक ने नाबाद रहते हुए 42 रन बनाए और टॉम स्ट्राकर पारी भी पारी के अंत तक बने रहे और उन्होंने भी नाबाद रहते हुए 8 रनों का योगदान दिया।

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट राज लिम्बानी ने लिए। लिम्बानी ने 3 विकेट अपने नाम किये। नमन तिवारी ने 2 विकेट चटकाए, वहीं मुशीर खान और सौम्य पांडे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। इस तरह भारतीय गेंदबाजों ने कुल 7 विकेट चटकाए।

अब भारतीय टीम 254 रनों के टारगेट को भेदने के लिए मैदान पर उतरेगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की U19 CWC फाइनल की प्लेइंग 11

भारत U19 : आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे

ऑस्ट्रेलिया U19 : हैरी डिक्सन, सैम कोन्स्टास, ह्यू वेइबगेन (कप्तान), हरजस सिंह, रयान हिक्स (विकेटकीपर), ओलिवर पीक, चार्ली एंडरसन, राफ मैकमिलन, टॉम स्ट्राकर, महली बियर्डमैन, कैलम विडलर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here