ICC World Cup Final 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में भिड़ंत, क्या 20 साल पुराना हिसाब चुकता कर पाएगा भारत?

0
51

ICC World Cup Final 2023 : आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार (19 दिसम्बर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में कंगारू टीम का मुकाबला मौजूदा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम से होगा। बता दें, गुरुवार को सेमीफाइनल के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने साउथ अफ्रीका टीम को 3 विकेट से हराकर फाइनल में एंट्री कर ली। वर्ल्ड कप के इस 13वें संस्करण की तुलना वर्ल्ड कप 2003 से काफी की जा रही है, जहां ऑस्ट्रेलिया और भारत की फाइनल में टक्कर हुई थी। हालांकि, 2003 के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम की नजरें मौजूदा वर्ल्ड कप के फाइनल पर होंगी, जहां वे मुकाबला जीत कर 2003 की हार का बदला लेने का प्रयास करेंगे। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देकर फाइनल में जगह बनाई।

ICC World Cup 2003 : कैसा था विश्व कप 2003 में भारतीय टीम का प्रदर्शन

साल 2003 भारत के लिए एक गेम चेंजर वर्ष साबित हुआ था। बता दें, 1983 वर्ल्ड कप में जीत के बाद भारत 2003 में दूसरी बार फाइनल में पहुंचा था। उस वर्ल्ड कप में भारत ने कुल मिलाकर 11 मैच खेले थे । जिसमें भारत ने फाइनल तक 8 मैचों में लगातार जीत दर्ज की थी। उस वर्ष के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने केन्या को 91 रनों से हराकर लगातार अपनी आठवीं जीत दर्ज की थी।

जिसके बाद भारतीय टीम की भिड़ंत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई जिसमें उसे हार का स्वाद चखना पड़ा था। बता दें कि 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराया था और वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। विश्वकप 2023 में भारत ने 10 मैच खेले हैं और सभी मैचों में भारत को जीत हासिल हुई है।

ICC World Cup Final 2023 : क्या ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड को उसके ही सामने टक्कर देगा भारत ?

अगर बात करें वर्ल्ड कप में लगातार जीत की तो ऑस्ट्रेलिया सबसे टॉप पर है, ऑस्ट्रेलिया टीम ने साल 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप में लगातार 11 मैच जीते। वहीं, भारतीय टीम के अलावा इस मामले में न्यूजीलैंड टीम ने भी एक वर्ल्ड कप में लगातार 8 मैच जीते हैं। हालांकि, भारत अब 10 जीत के साथ लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया है। जिसके साथ ही भारतीय टीम की नजरें ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड पर बनी हुई हैं। भारतीय टीम के पास फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकार्ड की बराबरी करने का मौका है। भारत इतिहास रचने से बस अब एक मैच दूर है।

ऑस्ट्रेलिया लगातार 8वीं बार पहुंचा फाइनल में

ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास में सबसे अधिक बार विश्व कप फाइनल खेलने वाली टीम है। मौजूदा वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया ने 7 वर्ल्ड कप फाइनल खेले हैं। जिनमें से उसे 5 फाइनल मुकाबलों में जीत हासिल हुई। बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी। जबकि 1975 और 1996 के वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबलों में हार का स्वाद चखना पड़ा था। अब ऑस्ट्रेलिया टीम के पास अपने रिकॉर्ड में इजाफा करने और छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है।

भारतीय टीम खेलेगी अपना चौथा फाइनल

भारत अहमदाबाद में अपना चौथा वर्ल्ड कप फाइनल खेलेगा। बता दें, भारत ने मौजूदा वर्ल्ड कप से पहले 3 वर्ल्ड कप फाइनल खेले हैं। जिनमें से 2 फाइनल मुकाबलों में जीत हासिल हुई। भारतीय टीम ने 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी। जबकि 2003 में भारत को ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। भारत भी 2003 की उस हार को अभी भूला नहीं है। जिसका बदला लेने और वर्ल्ड चैंपियन बनने के इरादे से भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में कदम रखेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here