ICC Under-19 World Cup 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

0
398
INDU19
INDU19

ICC Under-19 World Cup 2022 के क्वार्टर फाइनल में 29 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। यह मैच एंटिगा के मैदान पर खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में कप्तान यश धुल की वापसी हुई। कप्तान के अलावा उपकप्तान की भी वापसी हुई है। इस मैच को जीतकर भारत पिछला वर्ल्ड कप के हार का बदला ले सकते है।

ICC Under-19 World Cup 2022 का क्वार्टर फाइनल मुकाबला

ICC Under-19 World Cup 2022
ICC Under-19 World Cup 2022

अंडर-19 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 5 मुकाबले खेले गए थे। जिसमें भारत ने 3 और बांग्लादेश ने 2 मुकाबले में जीत दर्ज की है। आंकड़ों के आधार पर दोनों टीमों लगभग बराबरी पर ही है। भारतीय टीम ने एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 103 रनों से हराया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतः अंगकृष रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख राशिद, यश धुल, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना, सिद्धार्थ यादव, विकी ओस्तवाल, राजवर्धन, और रवि कुमार।

बांग्लादेश: महफिजुल इस्लाम, इफ्ताखर हुसैन इफ्ती, प्रांतिक नैवर्स नाबिल, एच मुल्लाह, मोहम्मद फहीम (विकेटकीपर), अरिफुल इस्लाम, एसएम मेहरोब, रकिबुल हसन (कप्तान), अशिकुर जमान, तंजिम हसन शाकिब और रिपोन मोंडोल।

संबंधित खबरें:

ICC Under-19 World Cup 2022: अंडर-19 में भारत ने की जीत के साथ शुरुआत, विकी ओस्तवाल और यश धुल चमके

Indian Cricket Calendar 2022: पूरे साल रहेगा क्रिकेट में घमासान, जानें Team India का पूरा कार्यक्रम

Indian Cricket Calendar 2022 के लिए भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल जारी, देखें कब-कब खेला जाएगा मुकाबला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here