Cricket News Updates: Ashes Series के चौथे मैच के अंतिम में जिस प्रकार फील्ड सेट की गई थी, उस वाकया को देखते हुए KKR ने भी कुछ मिलती जुलती फोटो शेयर की। कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक तस्वीर एशेज की शेयर की और दूसरी तस्वीर IPL मैच की। 2016 के दौरान गौतम गंभीर ने महेंद्र सिंह धोनी के लिए बेहद कसी हुई फील्डिंग सेट की थी। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। आपको बता दें कि यह तस्वीर IPL 2016 की है। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच चल रहा था। इस मैच में धोनी को रोकने के लिए केकेआर ने ऐसी फील्डिंग का बंदोबस्त किया था।
Steve Smith ने 6 साल बाद लिया विकेट
Ashes Series के चौथे मुकाबले में Steve Smith को लगभग 6 साल के बाद एक विकेट मिला है। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच के अंतिम समय में ड्रॉ के करीब थी। उस समय इंग्लैंड के दो विकेट बच रहे थे। लेकिन खराब रोशनी की वजह से अंपायर से बाकी बचे ओवर स्पिनर से करवाने को कहा। उसके बाद पैट कमिंस ने स्टीव स्मिथ को गेंद सौंपी। स्मिथ ने अपने तीसरे ओवर में ही जैक लीच का विकेट लेकर इंग्लैंड की खेमे में तहलका मचा दी। जैक लीच का विकेट लेते ही स्टीव स्मिथ खुशी से झूम उठे। इस विकेट से पहले उन्होंने 2106 में विकेट झटका था। पढ़ें विस्तार से…..
Team India और South Africa के बीच केपटाउन टेस्ट में सिराज की जगह कौन?
Cricket News Updates: Team India के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शायद ही South Africa के खिलाफ अगले मैच में खेल पाएंगे। पिछले मैच में मोहम्मद सिराज की मासंपेशियों में खिंचाव के कारण उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है। 11 जनवरी से शुरू होने वाले अंतिम और निर्णायक टेस्ट में उनको प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा जा सकता है। जोहान्सबर्ग में खेले गए टेस्ट मुकाबले के बाद टीम के हेड कोच ने कहा था कि सिराज पूरी तरह से फिट नहीं हैं। पढ़ें विस्तार से…..
Ashes Series के चौथे मैच में हार से बाल-बाल बची England की टीम
Ashes Series के चौथे मैच में England की टीम हार से बाल-बाल बच गई। Australia के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 388 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की टीम ने मैच के आखिरी दिन रविवार को किसी तरह से इस मुकाबले को ड्रॉ करवा लिया। इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 388 रन बनाए। चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भी मेजबान ऑस्ट्रेलिया अभी पांच मैचों की एशेज सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्ट 14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाएगा। पढ़ें विस्तार से…..
New Zealand के बल्लेबाज ने एक गेंद पर बनाए 7 रन, देखें VIDEO
NZ vs BAN: New Zealand और Bangladesh के बीच क्राइस्टचर्च खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में एक ऐसा वाकया देखने को मिला कि सभी हैरान हो गए या हंसने लगे कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है। न्यूजीलैंड के विल यंग ने एक बॉल पर 7 रन बनाकर तहलका मचा दिया है। क्रिकेट की दुनिया में आपने एक से एक वाकये देखें और सुने होंगे लेकिन एक बॉल पर सात रन बनते वो भी बिना वाइड और नो बॉल के शायद की देखा होगा। इस मैच में ऐसा ही वाकया सामने आया। पढ़ें विस्तार से…..
ICC Player of the Month के लिए Mayank Agarwal, Ajaz Patel और Mitchell Starc हुए नॉमिनेट
ICC Player of the Month : Team India के सलामी बल्लेबाज Mayank Agarwal को न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए ICC Player of the month के लिए नॉमिनेट किया गया है। मयंक के अलावा न्यूज़ीलैंड के स्पिनर Ejaj Patel और ऑस्ट्रेलिया के Mitchell Starc को भी इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया। पढ़ें विस्तार से…..