चेतन शर्मा की अध्यक्ष पद पर वापसी, BCCI ने की नई चयन समिति की घोषणा

18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पांच पदों के विज्ञापन के बाद बोर्ड को लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए थे।

0
121
BCCI New Selection Committee
BCCI New Selection Committee

BCCI New Selection Committee: BCCI ने चयनकर्ताओं के नए पैनल की घोषणा कर दी है। बर्खास्त चेयरमैन चेतन शर्मा की दोबारा अध्यक्ष पद पर वापसी हुई है। लेकिन चयन समिति में हरविंदर सिंह को जगह नहीं मिली है। इसके बजाय, क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) की सिफारिशों के अनुसार, अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक, शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला और श्रीधरन शरथ समिति में नए चेहरे हैं। चयन पैनल का पहला काम अगले हफ्ते भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम का चयन करना होगा।

कौन हैं नए चयनकर्ता?

चेतन शर्मा (टेस्टः 23, वनडेः 65)
शिव सुंदर दास (टेस्ट: 23, वनडे: 4, टी20: 3)
सुब्रतो बनर्जी (टेस्ट: 1, वनडे: 6, फर्स्ट क्लास: 59)
सलिल अंकोला (टेस्टः 1, वनडेः 20, फर्स्ट क्लासः 54)
श्रीधरन शरथ (प्रथम श्रेणी: 139, लिस्ट ए: 116)

18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पांच पदों के विज्ञापन के बाद बोर्ड को लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए थे। उचित विचार-विमर्श के बाद CAC ने व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को चुना। साक्षात्कार के आधार पर, समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की सिफारिश की है।

download 2023 01 07T194136.400
Chetan Sharma

बीसीसीआई शॉर्टलिस्ट में कौन-कौन थे:
चेतन शर्मा
हरविंदर सिंह
अमय खुरासिया
अजय रात्रा
एसएस दास
श्रीधरन शरथ
कॉनर विलियम्स
सलिल अंकोला

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here