ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टी-20 विश्व कप 2021 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलिया बोर्ड की तरफ से घोषित की गई 15 सदस्यीय टीम में कप्तान आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ को मौका दिया गया है। बीते दिनों यह दोनों खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2021 का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात और ओमान मे होगा। जिसका शेड्यूल हाल ही में आईसीसी ने जारी किया है।
टीम के कप्तान आरोन फिंच के घुटने और स्टीव स्मिथ की कोहनी की चोट से उबरने के बाद टीम वापसी हुई है। स्मिथ चोट की वजह से वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर टीम के साथ नहीं गए थे। इसके अलावा कप्तान फिंच वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान घायल हो गए थे। जिसके बाद वह टीम से बाहर चल रहे है। फिंच और वार्नर के बाद जिन खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है उनमें ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस और केन रिचर्डसन का नाम शामिल हैं। यह सभी खिला़ड़ी कंगारू टीम के साथ वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के दौरे पर नहीं गए थे।
इन सात खिलाड़ियों की वापसी से ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में कंगारू टीम पहला टी-20 खिताब जीतने के लिए ताकत झोकेगी। वैसे मौजूदा समय में टी20 अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उन्हें पिछली पांच सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है।
टी-20 विश्व कप टीम इस प्रकार :
आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिशेश स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जंपा।
टी-20 विश्व कप की शुरुआत 17 अक्तूबर को ओमान और पपुआ न्यूगिनी के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी। जबकि ऑस्ट्रेलिया 23 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच अबू धाबी में खेला जाएगा।