शादी का ये इन्विटेशन कार्ड जिसके भी हाथों में पहुंच रहा है वे इसे देखकर अचंभित है। दरअसल होशंगाबाद के जबलपुर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत प्रखर ने अपनी शादी का कार्ड रेलवे के आरक्षण टिकट की तर्ज पर डिजाइन करवाया है।

खास बात यह है कि इसमें रेल टिकट पर भरी जाने वाली अलग-अलग जानकारी में विवाह के आमंत्रण से संबंधित जानकारी भरी गई है। शादी करने जा रहे दूल्हे प्रखर का कहना है कि रेलवे रिजर्वेशन टिकट की तहत कार्ड छपवाकर रेलवे और देश के प्रति उन्होने अपनी भावना को व्यक्त किया है।

उनका कहना है कि इस कार्ड की छपाई में पैसा तो बचा ही है साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए कागज का भी कम इस्तेमाल किया गया है। इस कार्ड में प्रखर ने रेल टिकट की तरह ही स्वच्छता अभियान के तहत लोगों को साफ-सफाई करने का भी संदेश दिया गया है साथ ही रेल यात्रियों को टिकट लेकर यात्रा करने का भी संदेश दिया है।

ऐसा है शादी का कार्ड

ट्रेन का नाम- प्रखर निमिषा हमसफर एक्सप्रेस
कोच नंबर- आयोजन स्थल वृंदावन गार्डन
किराया- शुभ आशीर्वाद
यात्री श्रेणी- अतिविशिष्ट
यात्रा तारीख- 9 फरवरी
पीएनआर नंबर में शादी की तारीख, ट्रेन नंबर में हमसफर एक्सप्रेस लिखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here