Vastu Tips: पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर देना चाहते हैं फूल तो इन बातों का रखें खास ध्यान…

0
8

साल का दूसरा महीना यानी फरवरी प्यार के लिए समर्पित महीना और हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। ये दिन प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। प्रेमी जोड़े सालभर इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन लोग दिल की बात जुबां पर ले आते हैं और प्रेमी या प्रेमिका से सामने अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं। हर कोई इस दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ खास करना चाहता है। वहीं कुछ लोग अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर उपहार भी देते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि वास्तु के हिसाब से आप अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट दे सकते हैं और ऐसे गिफ्ट आपके रिश्ते में मधुरता लेकर आएंगे साथ ही जीवन में सुख समृद्धि का वास भी होता है।

नई चीजों की शुरुआत करने में वास्तु शास्त्र को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। वास्तु के अनुसार दें अपने पार्टनर को उपहार

वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप अपने प्रेमी और प्रेमिका को बांस का पौधा गिफ्ट देते हैं तो यह बहुत शुभ माना जाता है।


वास्तु शास्त्र के मुताबिक वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर को लाफिंग बुद्ध की प्रतिमा गिफ्ट देते हैं तो इससे घर में शांति बनी रहती है।


वास्तु शास्त्र में लाफिंग बुद्धा को शांति का प्रतीक भी माना गया है।


वैलेंटाइन डे पर आप अपनी प्रेमी और प्रेमिका को वास्तु शास्त्र के मुताबिक फूल भी गिफ्ट दे सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि फूल देते समय उसमें कांटे नहीं होनी चाहिए।


वास्तु शास्त्र के मुताबिक फूल में कांटों की वजह से रिश्तों में टकराव उत्पन्न होता हैं

यह भी पढ़ें:

क्या आपका बच्चा भी है मूडी तो ये टिप्स आएंगे आपके काम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here