पहली बार जा रहे हैं डेट पर? नहीं समझ आ रहा कि कैसे करें पार्टनर को इंप्रेस…जानें ये शानदार Tips

Things Man Should Know Before Date: पहली मुलाकात में आप तय समय में ही इंसान को उतना ही जान पाते हैं जितना वो चाहता है, इसलिए आप डेट के बाद अच्छे से उसके बारे में सोच लें और सामने वाले की भी मर्जी जान ले उसके बाद ही रिश्ते को हग, किस तक ले जाए।

0
242
Things Man Should Know Before Date: पहली बार जा रहे हैं डेट पर? नहीं समझ आ रहा कि कैसे करें पार्टनर को इंप्रेस…जानें ये शानदार Tips
Things Man Should Know Before Date: पहली बार जा रहे हैं डेट पर? नहीं समझ आ रहा कि कैसे करें पार्टनर को इंप्रेस…जानें ये शानदार Tips

Things Man Should Know Before Date: जब दो लोग किसी रिश्ते की शुरुआत करते हैं तो पहली बार में वो आसान नहीं होता। रिलेशनशिप करने के लिए सबसे पहले एक-दूसरे को डेट करना जरूरी है। डेटिंग एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही लोग घबरा जाते हैं, लड़का हो या लड़की सभी के मन में इसे लेकर हिचक होती है कि आखिर वो कैसे अपने पार्टनर को पहली मुलाकात में ही खुश कर दें। ज्यादातर लड़कियों को उनकी फ्रैंड्स इस काम में उनकी हेल्प कर देती है, लेकिन बेचारे लड़के डेट को लेकर काफी कन्फ्यूज रहते हैं। आज हम आपकी इसी कन्फ्यूज को दूर करने वाले हैं। आइए बताते हैं आपको कुछ आसान लेकिन असरदार डेटिंग टिप्स, जिसे करने से आपकी डेट एक यादगार डेट बन जाएगी

Things Man Should Know Before Date: जानें ये शानदार डेटिंग टिप्स

Things Man Should Know Before Date: पहली बार जा रहे हैं डेट पर? नहीं समझ आ रहा कि कैसे करें पार्टनर को इंप्रेस…जानें ये शानदार Tips
Things Man Should Know Before Date
  • अच्छे दिखें, फेक नहीं

हमेशा घर से निकलते हुए अच्छे बन कर जाना सभी के लिए बहुत जरूरी है। मगर जब आप अपने किसी खास से मिलने जा रहे हो वो भी पहली बार तो आपका आकर्षक और अच्छे दिखना बेहद जरूरी है। आपके कपड़े अच्छे से आयरन होने चाहिए। शर्ट पर सिलवटे ना हो और आप पैंट-शर्ट जिस भी रंग का पहने वो दोनों आपस में अच्छे लगने चाहिए।

ध्यान रहें कि आपको सिर्फ अपने कपड़ों पर ही ध्यान नहीं देना इसके साथ आप अपने जूते को भी साफ करके जाए। आपके बाल, नाखून, दांत अच्छे से साफ होने चाहिए। हालांकि, ये सब करने के साथ ही आप ऐसे ना बन कर जाए जो आप नहीं है, यानी आपको अच्छा दिखना है पर फेक नहीं। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपके पार्टनर को तुरंत पता चल जाएगा। जो आप है वही रहें।

  • समय से आए
Things Man Should Know Before Date: पहली बार जा रहे हैं डेट पर? नहीं समझ आ रहा कि कैसे करें पार्टनर को इंप्रेस…जानें ये शानदार Tips
Things Man Should Know Before Date

हर इंसान को समय का ध्यान रखना चाहिए। आप जब भी डेट पर जा रहे हों समय का विशेष ध्यान रखें। अगर आप तय समय पर नहीं पहुंचते हैं तो अपने पार्टनर की नजर में आपका इन्प्रेशन खराब हो जाता है। लड़की के दिमाग में ये बात आ जाती है कि आपके लिए ये डेट महत्वपूर्ण नहीं है और ऐसे में आपके साथ रिश्ता रखना सही नहीं।

  • परफ्यूम-डियोडेंट्र लगाना ना भूलें

आज के समय में परफ्यूम यूज करना बहुत आम बात है। सभी इसका इस्तेमाल करते हैं पर कई बार हम घर से निकलते वक्त डियोडेंट्र लगाना भूल जाते हैं। मगर डेट पर जाने से पहले आप परफ्यूम लगाना ना भूलें। परफ्यूम यूज करके ना सिर्फ आपको फ्रेश फील होगा बल्कि आपको आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। डियोडेंट्र और परफ्यूम यूज करने से आप के शरीर के पसीने की बदबू नहीं आएगी और आपके पार्टनर को आपके पास बैठने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

  • बहुत ज्यादा शांत ना रहें
Things Man Should Know Before Date: पहली बार जा रहे हैं डेट पर? नहीं समझ आ रहा कि कैसे करें पार्टनर को इंप्रेस…जानें ये शानदार Tips
Things Man Should Know Before Date

अक्सर क्या होता है जब हम अपनी पहली डेट पर जाते हैं तो इस डर में रहते हैं कि कहीं हम कुछ ऐसा ना कर दें कि हमारा पार्टनर उससे नाराज हो जाए। हम बहुत सोच-सोच कर अपनी बात कहते हैं कि कहीं कुछ गलत ना कह दें। इन सब बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी भी है, लेकिन कई बार आप इसी चक्कर में अपने आप में खो जाते हैं और पार्टनर पर ध्यान नहीं दे पातें।

ऐसे में आप इस बात का खास ध्यान रखें कि आपको विनम्र और शांत रहना तो जरूरी हैं ही पर साथ में आप अपने पार्टनर के साथ इन्वॉल्व रहें। आप बहुत अधिक शांत ना बैठे बल्कि बात करते रहे, जिससे आप दोनों के बीच जान-पहचान और बढ़ें।

  • पहली ही मुलाकात में हग या किस ना करें
Things Man Should Know Before Date: पहली बार जा रहे हैं डेट पर? नहीं समझ आ रहा कि कैसे करें पार्टनर को इंप्रेस…जानें ये शानदार Tips
Things Man Should Know Before Date

अगर आपकी पहली डेट बहुत शानदार गुजर रही है और आपको यकीन है कि आप इस शख्स के साथ रिलेशनशिप कर सकते हैं तो इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि आप उससे गले मिले या किस कर लें। पहली मुलाकात में आप तय समय में ही इंसान को उतना ही जान पाते हैं जितना वो चाहता है, इसलिए आप डेट के बाद अच्छे से उसके बारे में सोच लें और सामने वाले की भी मर्जी जान ले उसके बाद ही रिश्ते को हग, किस तक ले जाए। आप किसी भी तरह की जल्दबाजी ना करें। पहले खुदको और सामने वाले के समय दें उसके बाद ही कुछ ऐसा करें।

  • मोबाइल फोन का उपयोग ना करें

आज-कल लोग हर समय अपना फोन यूज करते रहते हैं ये हमारी रोज की आदतों में शामिल हो गया है। मगर डेट पर जाते समय इसका खास ख्याल रखें कि आपको अपने फोन पर नहीं पार्टनर पर ध्यान देना है। कुछ बहुत जरूरी कॉल हो तभी फोन उठाए, वरना कोशिश करें कि आप अपना फोन बंद कर दें और सिर्फ अपने पार्टनर से बातें करें।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here