Cryptocurrency Rate Today: क्रिप्टो बाजार में जबरदस्त उछाल, जानें बिटकॉइन से लेकर इथेरियम तक का हाल

बिटकॉइन के साथ इथेरियम और रिपल ने भी रन-अप शुरू कर दिया है। कॉइन मार्केट कैप के आंकड़ों के अनुसार, इथेरियम 1,356 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

0
167
Cryptocurrency Rate Today
Cryptocurrency Rate Today

Cryptocurrency Rate Today: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में बुधवार को जोरदार उछाल देखा जा रहा है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1 खरब डॉलर के पार निकल गया है। ये पिछले 24 घंटे में 1 फीसदी की गिरावट के बावजूद 1.7 खरब डॉलर पर आ गया है। क्रिप्टो बाजार में ये तेजी बिटकॉइन की चढ़ती कीमतों की वजह से दर्ज की जा रही है जो 20,255 डॉलर पर कारोबार कर रही है। बिटकॉइन की कीमत ने अक्टूबर में अपना पहला अपट्रेंड शुरू कर दिया है। निवेशकों में इस बात को लेकर खुशी भी है। बिटकॉइन के साथ इथेरियम और रिपल ने भी रन-अप शुरू कर दिया है। कॉइन मार्केट कैप के आंकड़ों के अनुसार, इथेरियम 1,356 डॉलर पर कारोबार कर रही है।

Cryptocurrency Prices Today
Cryptocurrency Prices Today

Cryptocurrency Rate Today: टॉप करेंसी की कीमत

Bitcoin (BTC) – 20,255 डॉलर पर कारोबार कर रही है। इसकी कीमत में 0.86 फीसदी तेजी देखी गई है।
Ethereum (ETH) – कीमत 1,356 डॉलर पर कारोबार कर रही है। बुधवार को इसकी कीमत में 0.50 फीसदी की कमी देखी गई है।
Solana (SOL) – कीमत 34 डॉलर
Shiba Inu (SHIB) –कीमत 0.1163 डॉलर कीमत
Uniswap (UNI) – कीमत 6.68 डॉलर
Binance Coin (BNB) – 295.4 डॉलर पर कारोबार कर रही है। इसकी कीमत में 0.16 फीसदी की बढ़त हुई है।
Polygon (MATIC) – 0.8376 डॉलर पर कारोबार कर रही है। इसकी कीमत में भी 0.21 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here