Diwali Decoration Ideas: दीवाली पर अपने घर को सजाने की टेंशन छोड़ दें, काम आएंगे ये बजट फ्रेंडली टिप्स

0
331
Diwali Decoration Ideas
Diwali Decoration Ideas

Diwali Decoration Ideas: दीवाली पर घर में ज्यादातर महिलाओं ने दीवाली की सफाई का काम जरूर किया होगा। अब अगली चीज जो उन्हें परेशान कर रही है वह है घर की साज-सज्जा। जी हां, अगर आप भी इस उलझन में हैं कि अपने घर को कैसे सजाया जाए तो आज हम आपके लिए दिवाली डेकोरेशन से जुड़े कुछ खास तरीके लेकर आए हैं। जिसे फॉलो करके आप इस दिवाली अपने घर को एक अलग और खास तरीके से सजा सकते हैं और वह भी अपने बजट में।

Diwali Decoration Ideas
Diwali Decoration Ideas

Diwali Decoration Ideas: हार और तोरण

घर के दरवाजों और खिड़कियों को सजाने के लिए आप फूलों और पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। घर के मेन गेट और बाकी कमरों के लिए आप बाजार से अलग-अलग डिजाइन के तोरण खरीद सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि दीवाली के दिन मुख्य द्वार पर तोरण रखने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। बहुत से लोग घर में आम के पत्तों से तोरण बनाते हैं। इसे लगाने से घर के मुख्य द्वार को बेहद खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक मिलता है।

फ़्लोटिंग मोमबत्तियां

Diwali Decoration Ideas
Diwali Decoration Ideas

दिवाली के दौरान अपने लिविंग रूम सेंटर टेबल को सजाने के लिए फ्लोटिंग मोमबत्तियों का प्रयोग करें। इसके लिए आप सेंटर टेबल पर पानी से भरा एक कांच का जार रखें और उस पर गुलाब की पंखुड़ियां रखें और उसमें मोमबत्तियां तैरें। ये डेकोरेशन आपके घर की साज-सज्जा में चार चांद लगा देगा।

खिड़कियों को ऐसे सजाएं

Diwali Decoration Ideas
Diwali Decoration Ideas

रंग-बिरंगे फूलों को धागों में बुनकर आप सुंदर तोरण बना सकते हैं। इसे खिड़की पर लगाएं। हल्के रंग के कमरों में गहरे रंग के फूलों का और गहरे रंग की दीवारों पर हल्के रंग के फूलों का प्रयोग करें।

घर के शीशों को सजाएं

Diwali Decoration Ideas
Diwali Decoration Ideas

मिरर सेल्फी के दीवाने युवाओं में यह आइडिया काफी लोकप्रिय है। इन टिप्स को फॉलो करने के लिए आप शीशे को सजाते समय लाइटिंग के साथ-साथ माला का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत सुंदर दिखता है।

रंगोली

Diwali Decoration Ideas
Diwali Decoration Ideas

दीवाली हो या घर का कोई भी शुभ अवसर, आंगन में रंगोली बनाए बिना सजावट अधूरी लगती है। इस समय दीवाली के लिए सजाते समय घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं। यह रंगोली दिखने में बेहद सिंपल और खूबसूरत लगती है। आप मोमबत्तियों और दीयों को रंगोली में बनाकर भी सजा सकते हैं।

सजावटी मोमबत्तियां

Diwali Decoration Ideas
Diwali Decoration Ideas

इस दीवाली आप अपनी रंगोली या घर के किसी के बोर लगने वाले कोने को सजाने के लिए फैंसी मोमबत्तियों का उपयोग कर सकते हैं।

बालकनी में लालटेन

Diwali Decoration Ideas
Diwali Decoration Ideas

आप बालकनी में आसमानी लालटेन के साथ-साथ छोटे-छोटे रंगीन लालटेन भी लगा सकते हैं। बाजार में अलग-अलग रंगों और डिजाइन की छोटी-छोटी लालटेन उपलब्ध हैं। इसका एक अलग प्रभाव होता है।

दीपक

Diwali Decoration Ideas
Diwali Decoration Ideas

दीवाली को उत्साह और रोशनी का त्योहार माना जाता है। इस दिन अपने घर के कोने-कोने से अंधेरा दूर करने के लिए घर के कोने-कोने में दीया जलाएं, जिससे खुशियां बिखेरें। इसके लिए आप दीपक को कलर कर उनकी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here