मानहानि मामले में राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई से गुजरात HC की इस जज ने बनाई दूरी

0
74
Rahul GandhiRahul Gandhi
Rahul Gandhi

Defamation Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरनेम (Modi Surname Case) मामले में मिली सजा पर रोक के लिए गुजरात हाईकोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने मंगलवार (25 अप्रैल) को हाई कोर्ट में निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी है। वहीं, राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई से गुजरात हाईकोर्ट की जज गीता गुप्ता ने खुद को अलग कर लिया है। अब इस मामले की सुनवाई दूसरी बेंच करेगी।

Rahul Gandhi: जानें पूरा मामला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक रैली में मोदी सरनेम को लेकर एक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी के बाद बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी पर मानहानि का केस कर दिया था। जिसके बाद सूरत की निचली अदालत ने राहुल को 23 मार्च को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। सजा के बाद उन्हें लोकसभा सांसद सदस्य से निष्काषित कर दिया गया था। बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here