वोटर आईडी कार्ड को जेब में लेकर घूमने की झंझट खत्म हुई। आज से भारतीय निर्वाचन आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी कार्ड ऐप की शुरुआत करने जा रहा है। ऐप की सहायता से आधार कार्ड की तरह वोटर आईडी कार्ड भी ऑनलाइन जेनरेट किए जा सकेंगे।

इसे हवाई यात्रा करते समय भी कर सकते हैं डाउनलोड

अहम बात यह भी है कि यह वोटर आईडी कार्ड इलेक्ट्रॉनिक बोर्डिंग पास की तरह होगा जिससे आपके पास यह सुविधा होगी कि आप इसे हवाई सफर करते वक्त डाउनलोड भी कर सकते हैं।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए योग मतदाता को केवल इतना करना होगा कि, जब वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराए तब चुनाव आयोग को अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी जरूर मुहैया कराएं।

मतदाता सूची में पंजीकृत होती ही इस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी।
इसके लाभकर्ता अपना वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकता है।

इस दौरान आप के नंबर पर एक ओटीपी आएगा इसी का इस्तेमाल कर के आप कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं।

वोटर आईडी पीडीएफ फाइल के रूप में उपलब्ध होगा

डिजिटल वोटर आईडी पीडीएफ फाइल के रूप में उपलब्ध होगा और इसे मोबाइल फोन या कम्प्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकेगा। सॉफ्ट कॉपी में QR code होगा जिसमें मतदाता के जन्मतिथि और पते का विवरण मौजूद होगा।

बता दें कि, आप के पास पहले से ही वोटर आईडी कार्ड है और आप डिजिटल तरह से लाभ उठाना चहाते हैं तो आप को अपना मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी चुनाव आयोग को मुहैया करानी होगी। जिसके बाद आप भारत का साथ डिजिटल बनने में दे सकते हैं। साथ ही आप का वोटर आईडी कार्ड हमेशा आप के फोन में रहेगा।

दो फेज में शुरू होगी सेवा

इस ऐप को दो फेज में लॉन्च किया जाएगा। पहला फेज आज से 31 जनवरी तक चलेगा, जिसमें ये सुविधा 19 हजार नए वोटर्स को दी जाएगी। जबकि दूसरा फेज 1 फरवरी से शुरू होगा जिसमें सभी वोटर्स इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। यानी अब वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी हमेशा साथ रखने की जरूरत नहीं होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here