मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार के वर्षगांठ के मौके पर देहरादून के परेड ग्राउंड में एक भव्य कार्यक्रम हुआ…इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनता और बीजेपी नेताओं को संबोधित किया…इस दौरान सीएम ने कहा कि, बीजेपी राज में करप्शन पर अंकुश लग चुका है…सीएम ने NH-74 घोटाले में आधी रात जांच के आदेश देने के फैसले और 20 आरोपियों को जेल भेजने का जिक्र किया…खुद के राज में भ्रष्टाचारियों के थर-थर कांपने का दावा किया…

सीएम त्रिवेंद्र रावत मे मंच से बताया कि, कैसे पहले की सरकारों में पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार दीमक की तरह फैला था…कोई राहत कोष न होने से पुलिस पीड़ित की जेब से पैसे लेने को मजबूर थी…और इसकी जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस विभाग में फैले भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए सीएम डैश बोर्ड बनाया…जिससे अब जनता की हर शिकायत का समाधान हो रहा है…सीएम ये कहना नहीं भूले कि, उनकी सरकार ने घेश गांव को पूरी तरह डिजिटल बना दिया है…कार्यक्रम में पहाड़ों में नियुक्त होनेवाले डॉक्टरों को नियुक्त पत्र देने के साथ ही किसानों और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र दिए गए…

इस दौरान अपनी सरकार की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि, बीजेपी सरकार में पिछले 5 साल के मुकाबले पिछले एक साल में ही अपराध कम हुआ है…और सेवा के अधिकार के तहत सरकार ने 362 सेवाओं की सूची बनाई है…जिससे लोगों की कागजी जरुरतें समय पर पूरी हो रही हैं…वहीं किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि, उन्हें 2 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज दिया जा रहा है…और किसानों को अब तक 600 करोड़ का लोन दिया जा चुका हैं…

बीजेपी सरकार को प्रदेश की सत्ता संभाले आज एक साल पूरे हो चुके हैं…इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ये बताने में कामयाब रहे कि, उनकी सरकार ने एक साल के समय में सूबे के किन किन क्षेत्रों में विकास कार्य किए…कैसे सरकारी योजनाओं को घऱ-घऱ तक पहुंचाया और किस तरह से न सिर्फ प्रदेश की जनता का भरोसा जीता…बल्कि देश में भी प्रदेश की छवि को सुधारने की कोशिश की…पहाड़ की अर्थव्यवस्था को उनकी सरकार ने कैसे सुधारा…महिला सशक्तिकरण को लेकर उनकी सरकार क्या कर रही है…

एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here