इन दिनों राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार वालों के “तारे गर्दिश में” चलते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद अध्यक्ष के परिवार की बेनामी संपत्ति को लेकर नया खुलासा किया। शनिवार की शाम एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मोदी ने सबूत पेश कर लालू यादव के एक नौकर(ललन चौधरी) पर आरोप लगाया है कि ‘ललन चौधरी ने लालू की पांचवी बेटी हेमा यादव को न सिर्फ करोंड़ो रुपए की जमीन उपहार के तौर पर भेंट की है बल्कि छह लाख 28 हजार 575 रुपये स्टांप ड्यूटी और निबंधन शुल्क भी चालान के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक की पटना के मुख्य शाखा में नगद जमा कराया।‘ चौकानें वाली बात यह है कि ललन ने जो बातें डीड में राबड़ी को दान देते समय लिखी हैं, ठीक वहीं बातें उसने हेमा की भी डीड में लिखी है।

मोदी ने कहा कि सिवान के सियाडीह पंचायत में बीपीएल की सूची में शामिल ललन ने 13 फरवरी 2014 को लालू की बेटी के नाम 62 लाख रुपये मूल्य की 7.75 डिसमिल जमीन दान में दी है। गौरतलब है कि बिहार स्थित सिवान जिले के बड़हरिया थाना अंतर्गत सियाडिह गांव निवासी ललन को राजद अध्यक्ष द्वारा इंदिरा आवास आवंटित है और उसने इंदिरा आवास से मिलने वाली राशी को जोड़कर 29 मार्च 2008 को विशुनदेव राय से मात्र 4 लाख 21 हजार रुपये में जमीन खरीद गांव में मकान बनाया है। जबकि ललन ने 25 जनवरी 2014 को 30 लाख 80 हजार रुपये मूल्य की पटना में 2.5 डिसमिल जमीन लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को दान में देने के मात्र 18 दिन बाद ही लालू की बेटी हेमा को भी जमीन दान में दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here