Satyendra Jain: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें लगातार बढ़ती दिखाई दे रहीं है। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके आवास पर छापेमारी की है। सत्येंद्र जैन के आवास समेत दिल्ली में 6 और गुरुग्राम में सात जगहों पर ED की छापेमारी की है। कोलकाता स्थित एक कंपनी से संबंधित हवाला लेनदेन को लेकर की गई है। बता दें कि सत्येंद्र जैन फिलहाल 9 जून तक ED की हिरासत में हैं। बीते दिन ही सत्येंद्र जैन को हाईकोर्ट से भी बड़ा झटका लगा था। हाईकोर्ट ने ईडी की पूछताछ के दौरान सत्येंद्र जैन को वकील रखने की मंजूरी वाली याचिका पर रोक लगा दी थी।
Satyendra Jain: क्यों हुए गिरफ्तार?
बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 30 मई को गिरफ्तार किया गया था। ये पूरा मामला करीब 5 करोड़ रुपये की हेराफेरी से जुड़ा हुआ है। ED, सत्येंद्र जैन की 5 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है। ED ने उन्हें कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े लेनदेन मामले में गिरफ्तार किया है। इसे लेकर अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि सत्येंद्र जैन को एक फर्जी और निराधार केस में गिरफ्तार किया गया है और वो जल्द ही इससे बरी हो जाएंगे।

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को हिमाचल में होने वाले चुनाव से जोड़ा जा रहा है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन को आप हिमाचल प्रभारी होने की वजह से गिरफ्तार किया गया है। उन्हे फर्जी केस में फंसाया जा रहा है।
संबंधित खबरें:
- ED की बड़ी कार्रवाई, Satyendra Jain के परिवार और Sanjay Raut की पत्नी की संपत्ति कुर्क
- Punjab Election 2022: Satyendra Jain की हो सकती है गिरफ्तारी! जानें Kejriwal को क्यों है यह अंदेशा