आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की अचानक तबीयत खराब हो गई। बताया जा रहा है तेज प्रताप यादव अपने से मिलने रांची जा रहे थे तभी अचानक रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई।

जिसके बाद जहानाबाद में रुककर उन्होंने अपना चेकअप कराया। डॉक्टर ने जांच में ब्लड प्रेशर का लो हो जाना बताया है।

बता दें कि लालू से मिलने के लिए तेजप्रताप यादव सोमवार को रांची रवाना हुए थे। लालू प्रसाद यादव का इलाज रांची के रिम्स में चल रहा हैं।

सोमवार को रांची रवाना होने से पहले तेजप्रताप यादव ने कहा था कि उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वह 2019 में चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।

माना जा रहा है तेज प्रताप इसी सिलसिले में चर्चा करने लालू यादव से मिले जा रहे थे। क्योकिं छपरा लोकसभा सीट लालू परिवार की परम्परागत सीट रही है।

हालांकि चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव के सजायाफ्ता होने के बाद जब राबड़ी देवी ने छपरा से पिछला चुनाव लड़ा था तो वह वहां से हार गई थीं।

लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही अब इस बात को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि छपरा से चुनाव कौन लड़ेगा।

तेज प्रताप यादव से जब ऐश्वर्या राय की शादी हुई थी तो इस सीट के लिए उनका भी नाम उछला, लेकिन एक तो उनकी उम्र अभी 25 साल की नहीं थी दूसरे अब कोर्ट में तलाक का मामला चले जाने के बाद इसकी गुंजाइश नहीं बची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here