CM केजरीवाल और कैबिनेट मंत्री Rajendra Pal Gautam के खिलाफ शिकायत दर्ज, हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप

बता दें कि यह वीडियो 5 अक्टूबर के 'मिशन जय भीम' कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल हुए थे। दिल्ली के करोलबाग स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 10 हजार लोगों ने बौद्ध दीक्षा ली।

0
236
हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी कर फंसे Rajendra Pal Gautam, CM केजरीवाल और AAP मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज
हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी कर फंसे Rajendra Pal Gautam, CM केजरीवाल और AAP मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज

Rajendra Pal Gautam: दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के बौद्ध महासभा के आयोजन में शामिल होने पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। इसे लेकर अब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया है।

उनका कहना है कि चुनाव आते ही अरविंद केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगते हैं। जब वह गुजरात जाते हैं तो जय श्री कृष्ण का जाप करने लगते हैं और दिल्ली में उनके ही मंत्री कह रहे है कि वे हिंदू देवी-देवताओं को नहीं मानते।

हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी कर फंसे Rajendra Pal Gautam, CM केजरीवाल और AAP मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज
Rajendra Pal Gautam

मंत्री के वीडियो सामने आने के बाद से ही बीजेपी उन पर हमलावर है। बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना, कपिल मिश्रा और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी इस कार्यक्रम पर कई सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, खबर है कि इस घटना से खुद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल भी राजेंद्र पाल गौतम से नाराज हैं।

बता दें कि यह वीडियो 5 अक्टूबर के ‘मिशन जय भीम’ कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल हुए थे। दिल्ली के करोलबाग स्थित अंबेडकर भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में 10 हजार लोगों ने बौद्ध दीक्षा ली। इसके अलावा इस कार्यक्रम में राजेंद्र पाल गौतम ने लोगों को राम और कृष्ण की पूजा ना करने की शपथ दिलाई।

Rajendra Pal Gautam: मंत्री को करें बर्खास्त वरना होगा आंदोलन

CM केजरीवाल और कैबिनेट मंत्री Rajendra Pal Gautam के खिलाफ शिकायत दर्ज, हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप

बीजेपी ने केजरीवाल को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सभी धर्मों का सम्मान करने का वादा करेन वाले केजरीवाल 24 घंटे के भीतर गौतम को बर्खास्त करें। राजेंद्र पाल गौतम का बचाव करना गलत है। कोई भी धर्म किसी को बी हिंदू धर्म का अपमान करने का अधिकार नहीं देता है। केजरीवाल के मंत्री द्वारा दिया बयान ना केवल असंवैधानिक है, बल्कि यह समाज के सद्भाव के खिलाफ है। हमने अभी शिकायत दर्ज कराई है और हम उनके खिलाफ आंदोलन भी करेंगे।

Rajendra Pal Gautam: BJP ने वीडियो शेयर कर AAP पर कसा तंज

दिल्ली के प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि कि केजरीवाल सरकार का शिक्षा का मॉडल पूरी तरह से फेल हुआ। दिल्ली विधानसभा के बजट अधिवेशन में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने खोली मॉडल को पोल! इस वीडियो को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने भी अपनी ट्विटर वॉल पर शेयर किया है।

बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि केजरीवाल के मंत्री दिल्ली में हिंदुओं को, हिंदू देवी-देवताओं को गाली दे रहा है और केजरीवाल गुजरात में जय श्री कृष्णा बोलने का ढोंग कर रहे हैं। मुफ्त का सामान देकर गरीब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने वाली एजेंसी बन गई है आम आदमी पार्टी।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here