बैठकें छोड़ अचानक केरल क्यों पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी? ये है वजह…

Rahul Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी केरल पहुंचे हुए हैं। वे यहां मलप्पुरम में सौ साल पुराने आयुर्वेदिक संस्थान कोट्टक्कल आर्य वैद्य शाला में...

0
61
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी केरल पहुंचे हुए हैं। वे यहां मलप्पुरम में सौ साल पुराने आयुर्वेदिक संस्थान कोट्टक्कल आर्य वैद्य शाला में घुटने के दर्द का इलाज करवा रहे हैं। दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल के घुटने में एक चोट उभर आई थी। अपनी इसी चोट का इलाज वो पद्मश्री पुरस्कार पाने वाले आयुर्वेदाचार्य पी. मदनवनकुट्टी वेरियर से करवा रहे हैं। साथ ही, के. मुरलीधरन और डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है। खबर के मुताबिक वे 29 जुलाई तक यहां रहेंगे।

इसी बीच सूत्र दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस कार्यसमिति और कांग्रेस कमेटी का गठन अधर में है क्योंकि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया और राहुल से सलाह मशविरे के बाद ही फैसला करना चाहती है।

FotoJet 2023 07 27T192100.946
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: कॉलेज के वक्त घुटने में आई थी गम्भीर चोट

राहुल गांधी कॉलेज के दिनों से फुटबॉल के शौकीन रहे हैं, लेकिन कॉलेज के वक्त फुटबाल खेलते समय उनके घुटने में गम्भीर चोट लग गई थी, जिसके बाद उनको फुटबाल खेलना छोड़ना पड़ा। इलाज के बावजूद कभी- कभार ये चोट उभर आती है। कुछ ऐसा ही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हुआ था, जिसकी जानकारी यात्रा के खत्म होने पर राहुल ने दी थी।

उन्होंने कहा था कि यात्रा शुरू होने के बाद ही कुछ दिन में उनकी पुरानी चोट परेशान करने लगी थी, तब एक बच्ची उनसे मिली और उसने कहा कि मैं आपके साथ यात्रा में चलूं। राहुल के मुताबिक, उस बच्ची से राहुल गांधी को प्रेरणा मिली और उन्होंने सोचा कि जब तक चल सकता हूं तब तक चलूंगा। आखिर में 4 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी हो गई।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here