पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस जारी किया है। उन्हें ये नोटिस FEMA के उल्लंघन मामले में जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर पर भारत में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप लगा है। ईडी ने सिंगर से इस मामले में जवाब मांगा है।

मिली जानकारी के अनुसार, राहत फतेह अली खान ने अवैध तरीके से 3,40,000 यूएस डॉलर कमाए। इस रकम में से उन्होंने 2,25,000 डॉलर की स्मगलिंग की। कहा जा रहा है अगर जांच एजेंसी सिंगर के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो उन्हें स्मगलिंग किए गए अमाउंट पर 300% जुर्माना देना होगा।

अगर वे जुर्माना नहीं देते तो उन्हें लुकआउट नोटिस दिया जाएगा साथ ही भारत में उनके शोज पर बैन भी लग सकता है। बता दें, राहत फतेह अली खान बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाना गा चुके हैं। उनके सूफियाना अंदाज में गाए रोमांटिक सॉन्ग को काफी पसंद किया जाता है।

भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगने के बावजूद राहत फतेह अली खान को बॉलीवुड में गाना गाने का मौका दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here