शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले सप्ताह राजग के सहयोगी दलों के लिए आयोजित रात्रि भोज पर बुलाया है। इस भोज में पीएम मोदी आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आम सहमति बनाने की कोशिश कर सकते हैं। शिवसेना के सूत्रों के मुताबिक, ‘पीएम मोदी ने गुड़ी पड़वा के बाद बैठक बुलाई है। संभावना है कि बैठक 29 मार्च को होगी। उद्धव ठाकरे भी बैठक में मौजूद रहेंगे।’

शिवसेना के एक नेता ने कहा, ‘यह मोदी जी की रात्रिभोज कूटनीति है जिसमें वो राष्ट्रपति चुनाव के लिए किसी नाम पर सहमति प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। जिसके इस साल जुलाई में होने की उम्मीद है।’

भाजपा के सूत्रों से खबर है कि राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुरमू प्रमुख उम्मीदवारों में हैं।

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 25 जुलाई 2012 को पदभार संभाला था। ऐसे में अगले राष्ट्रपति 25 जुलाई से पहले निर्वाचित हो जाना चाहिए। लोकसभा, राज्यसभा और विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं के सभी सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में मतदाता हैं।

शिवसेना सूत्र ने कहा, ‘अगर बीजेपी को लोकसभा में बहुमत हासिल है और वह कई राज्यों में सत्ता में है, लेकिन वह सहयोगी दलों को शिकायत का कोई मौका नहीं देना चाहती। इसीलिए मोदीजी ने रात्रिभोज का आयोजन किया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here