G-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने हिरोशिमा पहुंचे PM Modi, भारतीय समुदाय के लोगों से की मुलाकात

0
34
PM Modi
PM Modi

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं। उन्होंने सुबह नई दिल्ली से हिरोशिमा शहर के लिए उड़ान भरी थी। वे जी 7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए जापान गए हैं। पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर G-7 समिट में भाग लेंगे। हिरोशिमा में पीएम मोदी होटल शेरेटन में पहुंचे। वहां उन्होंने मौके पर मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। पीएम मोदी से मिलने वाले लोग काफी खुश नजर आ रहे थे। इसके साथ वे अपने हाथों में तिरंगा भी लिए हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी जापान में जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद दो अन्य देशों के लिए भी वहीं से रवाना होंगे।

PM Modi

PM Modi:6 दिनों की है पीएम मोदी की यात्रा

शुक्रवार सुबह को पीएम मोदी नई दिल्ली से जापान के लिए रवाना हो गए। वे अपनी इस यात्रा के दौरान 6 दिनों में 3 देशों के दौरे पर हैं। उनकी यात्रा का पहला पड़ाव जापान का हिरोशिमा शहर है, जहां वे जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी की कई देशों के शीर्ष नेतृत्वकर्ताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी। बताया गया कि पीएम मोदी सबसे पहले क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहीं, इसके बाद वे परमाणु हमले के पीड़ितों की याद में हिरोशिमा में बनाई स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे। वहीं, पीएम मोदी जापान में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। जापान के बाद पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी और फिर ऑस्ट्रेलिया भी जाएंगे।

पीएम मोदी ने हिरोशिमा में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। शेरेटन होटल के बाहर पीएम मोदी से मिलने वाली युवतियों ने कहा, “पीएम मोदी हमसे मिले और उन्होंने कहा कि वह भी हमसे मिलकर खुश हैं….”

अपनी तीन देशों की यात्रा को लेकर क्या बोले PM Modi?
आपको बता दें कि जापान दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि वे जी 7 की बैठक में भाग लेने और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा,” जापान के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं जी 7 हिरोशिमा में शिखर सम्मेलन में शामिल होऊंगा। विविध वैश्विक विषयों पर विचारों के स्वस्थ आदान-प्रदान की आशा है।” उन्होंने आगे कहा,”जापान यात्रा के बाद, एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पापुआ न्यू गिनी में होंगे, जो बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। सतत विकास, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य जैसे विषयों पर उत्पादक विचार-विमर्श होगा।”


पीएम ने एक न्य ट्वीट में कहा,” मैं ऑस्ट्रेलिया में रहूंगा, जहां मैं अपने मित्र पीएम के साथ बातचीत करूंगा। यह यात्रा भारत-ऑस्ट्रेलिया की दोस्ती को और मजबूत करेगी। मैं जीवंत भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने और शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई सीईओ से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं।”

यह भी पढ़ेंः

अडानी हिंडनबर्ग मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट पेश, SEBI की जांच में अडानी समूह में नहीं मिली कोई कमी

‘समीर साहेब क्या आप से एक बार बात हो सकती है…’ समीर वानखेड़े ने जारी की शाहरुख खान से हुई चैट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here