पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को इंडिया गेट लॉन में आयोजित हुनर हाट देखने पहुंचे। पीएम मोदी को अपने साथ पाकर वहां मौजूद कारीगर और आम लोगों का चेहरा खिल उठा। हाट का उद्घाटन 14 फरवरी को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी और हरदीप पुरी ने किया था।

पीएम मोदी ने एक-एक कर कुछ स्टॉल पर पहुंचे और वहां मौजूद कारीगरों व आम लोगों से बातें कीं। इस दौरान उन्होंने कुल्हड़ की चाय और लिट्टी चोखा का आनंद लिया। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए वहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नकवी भी मौजूद थे।

पिछले तीन सालों में हुनर हाट के माध्यम से लगभग 3 लाख दस्तकारों, शिल्पकारों व खानसामों को रोजगार उपलब्ध करवाए गए हैं। यहां 250 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं।

बता दें कि हुनर हाट का आयोजन अब तक दिल्ली के अलावा मुंबई, प्रयागराज, लखनऊ, जयपुर, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुदूचेरी, इंदौर में हो चुका है। अगले हुनर हाट का आयोजन 29 फरवरी से 8 मार्च के बीच रांची, 13 से 22 मार्च के बीच चंडीगढ़ में किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here