Parliament Winter Session 2021: संसद के शीतकालीन सत्र में 12 सांसदों के निलंबन का मुद्दा गरमाया हुआ है। मंगलवार को कई नेताओं ने भी सांसदों के समर्थन में सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। सदन की कार्यवाही के दौरान इस मुद्दे को लेकर बहुत हंगामा हुआ और इसी के चलते राज्यसभा के शुरू होने के कुछ ही समय बाद उसे 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्ष ने राज्यसभा में 12 सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग की थी। तो चलिए आपको 5 बिंदु में बताते है कि संसद के शीतकालीन सत्र में मंगलवार को अभी तक क्या-क्या हुआ।
- कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया है। उन्हाेंने यह नोटिस उन किसानों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर दिया जो कृषि कानूनों के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन के दौरान मारे गए। इसी तरह कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी किसानों के मुआवजे, एमएसपी पर कानून और आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने जैसे मुद्दों पर राज्यसभा में स्थगन नोटिस दिया।
- कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मंगलवार को लोकसभा में अरुणाचल प्रदेश और डोकलाम के पास चीन द्वारा गांवों को स्थापित करने की खबरों को लेकर स्थगन नोटिस दिया।
- संसद भवन में राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और अन्य सांसदों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने निलंबित सांसदों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान उन्होंने “तनाशाही नहीं चलेगी” और “मोदी-शाही नहीं चलेगी” जैसे नारे भी लगाए।
- पीएम ग्राम सड़क योजना को लेकर लोकसभा में भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, ”हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने का अटल जी का सपना आज पीएम मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है। इस योजना से गांवों में रहने वाले लोगों, खासकर किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आया है। मैं इसके लिए अपनी सरकार को धन्यवाद देती हूं।”
- तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) मंगलवार को पूरे संसद सत्र का बहिष्कार करेगी। पार्टी यह बहिष्कार धान खरीद और 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे को लेकर करेगी।
यह भी पढ़ें: Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र कई लिहाज से है अहम, जानें कौन-कौन से विधेयक होंगे पेश