Nagaland Election 2023: चुनाव से पहले PM Modi का मेघालय और नगालैंड दौरा, शिलांग में करेंगे रोड शो

0
144
PM Modi 
Pm Modi Visit Karnataka

Nagaland Election 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 24 फरवरी को नगालैंड और मेघालय के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी शिलांग में रोड शो भी करेंगे। बता दें कि पिछले एक हफ्ते के दौरान जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नगालैंड में बीजेपी की रैलियों को संबोधित किया है।

PM Modi
PM Modi

PM Modi: 27 फरवरी को होगा मतदान

बता दें कि राज्य में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और दो मार्च को वोटों की गिनती होगी। भाजपा त्रिपुरा में सत्ता में है और नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है। नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि,”मुझे पूरा विश्वास है कि सरकार बनाने के लिए हम पर्याप्त बहुमत से जीतेंगे. मैं जनता से अपील करता हूं कि एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को वोट दें।”

https://twitter.com/ANI/status/1628761627008045057?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1628761627008045057%7Ctwgr%5E7da828eaa2ff40fe0232039c981666529c61a357%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fnews%2Findia%2Fnagaland-assembly-election-2023-pm-narendra-modi-to-address-election-rally-in-nagaland-tomorrow-2342325

त्रिपुरा में सत्ता में है भाजपा

गौरतलब है कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी। भाजपा त्रिपुरा में सत्ता में है। राजीव कुमार ने कहा था कि तीन राज्यों में कुल 62.8 लाख मतदाता अपना वोट डालेंगे, जिसमें लगभग 2.8 लाख नए मतदाता शामिल होंगे। उभरते चुनावी गठबंधनों के बीच त्रिपुरा में सत्ता बरकरार रखने के लिए भाजपा के सामने कड़ी चुनौती है। जैसा कि त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान हुआ है। इस बार चुनाव सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP), विपक्षी सीपीआईएम और संभवतः गठबंधन में कांग्रेस, और त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्तता पर शासन करने वाली टिपरा मोथा पार्टी के बीच त्रिकोणीय लड़ाई प्रतीत होती है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here