Tajinder Bagga की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आने के एक दिन बाद, शनिवार को मोहाली की एक अदालत ने भाजपा नेता की गिरफ्तारी के लिए नए सिरे से वारंट जारी किया है। तेजिंदर बग्गा पर भारतीय दंड संहिता IPC की 153 ए, 505, 505 (2) और 506 धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। वहीं मोहाली कोर्ट के आदेश के बाद जिलाधिकारी ने मोहाली की साइबर क्राइम ब्रांच को तेजिंदर बग्गा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने को कहा है।

केजरीवाल पर भड़के Tajinder Bagga के पिता
बता दें कि इस बीच भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता प्रीत पाल सिंह ने चिंता जताई है कि वे (अरविंद केजरीवाल ) किसी न किसी बहाने से तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को लपेटना चाहते हैं। वे केजरीवाल के लपेटे में नहीं आएंगे और आतंक के रूप में उनके सामने छाएं रहेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस हमें सुरक्षा प्रदान कर रही है। वे क़ानून की लड़ाई लड़ेंगे।

3 राज्य, 1 गिरफ्तारी
भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय सचिव तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार सुबह भड़काऊ बयान देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया। मामला मोहाली निवासी आम आदमी पार्टी के नेता सनी सिंह अहलूवालिया की शिकायत पर दर्ज किया गया था।

जैसे ही पंजाब पुलिस बग्गा को गिरफ्तार करके पंजाब रवाना हुई, दिल्ली पुलिस हरकत में आई और जनकपुरी पुलिस स्टेशन में उनके पंजाब समकक्षों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया। देखते ही देखते हरियाणा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। कुरुक्षेत्र की अपराध शाखा ने पंजाब पुलिस के काफिले को रोक दिया। जहां से दिल्ली पुलिस देर रात बग्गा को दिल्ली ले आई।
संबंधित खबरें…
- “बंदर के हाथ में उस्तरा आ जाता है तो…” Tajinder Bagga की गिरफ्तारी को लेकर केजरीवाल पर भड़के Kailash Vijayvargiya
- Tajinder Bagga Arrested: केजरीवाल को धमकी देने वाले बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Tajinder Bagga ने Subramanian Swamy पर फिर साधा निशाना, कहा- कोई आया था मोदी जी के गेट पर कटोरा लेकर