लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, रिश्वत लेकर सवाल पूछने का आरोप

0
94

Mahua Moitra: रिश्वत लेकर सवाल पूछने के आरोपों का सामना कर रहीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा आज गुरुवार (02 नवंबर) को लोकसभा की एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुईं। आचार समिति के अध्यक्ष विनोद सोनकर और मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी संसद पहुंचे हैं। 

दरअसल, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों पर कमेटी के सदस्य महुआ से सवाल-जवाब कर रहे हैं। बता दें, टीएमसी सांसद पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से रिश्वत में महंगे तोहफे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगा है।

Mahua Moitra पर क्या हैं आरोप?

इस मामले से जुड़े सूत्रों के मुताबिक,महुआ मोइत्रा का लोकसभा अकाउंट 47 बार दुबई से लॉग-इन हुआ था। महुआ मोइत्रा ने भी माना है कि उन्होंने अपने लॉग-इन क्रेडेंशियल हीरानंदानी के साथ शेयर किए थे। महुआ, दर्शन हीरानंदानी का अपना पुराना दोस्त बताती हैं। लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि उन्हें इसके लिए पैसे मिले थे। टीएमसी सांसद ने जोर देकर कहा है कि संसद में पूछे गए सवाल हमेशा उनके खुद के ही थे।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here