Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय ने शनिवार को वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के 16 बागी विधायकों को ‘समन’ जारी कर 27 जून की शाम तक लिखित जवाब मांगा है। वहीं, अब खबर आ रही है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की रातों-रात गुजरात में मुलाकात हुई है। बताया गया है कि यह मुलाकात गुजरात के बड़ौदा में हुई थी। बैठक में राज्य में आगे क्या होगा, सत्ता समीकरण पर चर्चा होने की संभावना है। खबर ये भी है कि उस समय गृह मंत्री अमित शाह भी वडोदरा में मौजूद थे।

Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी से गुजरात पहुंचे थे शिंदे
पता चला है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात बीती रात गुजरात में हुई थी। दरअसल, शिवसेना के विद्रोही विधायकों ने राज्य की सारी राजनीति को हिला कर रख दिया है। एकनाथ शिंदे कल रात गुवाहाटी से गुजरात पहुंचे थे। पता चला है कि फडणवीस भी रातों-रात गुजरात पहुंचे। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि सत्ता समीकरण पर चर्चा होने की संभावना है। बता दें कि अपनी पार्टी से विद्रोह के बाद से एकनाथ शिंदे भाजपा के साथ राज्य में सरकार बनाने की वकालत करते नजर आए हैं।
हम अभी भी इस खबर को अपडेट कर रहे हैं। हम सबसे पहले आपको जानकारी देने का प्रयास करते हैं। इसलिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें।
सबंधित खबरें…
- Maharashtra Political Crisis: NCP ने उद्धव ठाकरे पर उठाए सवाल, कहा-इतनी बड़ी बगावत से कैसे बेखबर रह गए आप?
- Maharashtra Political Crisis Live Updates: डिप्टी स्पीकर ने 16 बागी विधायकों को भेजा नोटिस, 27 जून तक जवाब देने का दिया गया समय
- Maharashtra Political Crisis: सत्ता बचाने की आस में Uddhav Thackeray की बैठक, बागी विधायकों पर हो सकता है बड़ा फैसला?