जदयू ने बीजेपी का दामन क्या थामा, जदयू का पूरा स्वरूप ही बदलता नजर आ रहा है। शरद यादव के बाद कई और बड़े नेता नीतीश खेमे से अलग हो गए हैंनीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लेते हुए 21 नेताओं को जदयू से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसी के चलते पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने सोमवार को शरद यादव खेमे के माने जानेवाले 21 नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। पार्टी से पूर्व मंत्री रमई राम और पूर्व सांसद अर्जुन राय जैसे बड़े नेता भी निकाले गए हैं।

जब से नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार बनाई। जदयू के कई नेता उनके खिलाफ हो गए। शरद यादव भी तब से उनके खिलाफ ही बोल रहे हैं शरद यादव का दावा है कि कई राज्य इकाइयां उनके साथ हैं जबकि पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार को केवल बिहार इकाई का समर्थन हासिल है। बता दें कि तेजस्वी यादव पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपो के चलते नीतीश कुमार ने आरजेडी से गठबंधन तोड़ कर बीजेपी के साथ सरकार बना ली थी। जिसके बाद जदयू में कोहराम मच गया। कई नेताओं का कहना था कि बिना पार्टी के नेताओं के परामर्श के नीतीश ऐसा कैसे कर सकते हैं। इसी बात से शरद यादव भी नाराज थे। अब हालत यह है कि जदयू में दो फाड़ होते दिख रहे हैं जहां एकतरफ नीतीश हैं तो दूसरी तरफ शरद यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here