दिल्ली के मुख्य सचिव  अंशु प्रकाश के साथ कथित तौर पर मारपीट मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने आप विधायक रितुराज गोविंद से 14 मार्च को दो घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। बता दें कि गोविंद को कुछ दिन पहले वजीरपुर से आप नेता राजेश गुप्ता के साथ पूछताछ के लिए तलब किया गया था।

पुलिस ने बताया कि विधायक गोविंद किराड़ी से शाम चार बजे के करीब सिविल लाइंस थाने पहुंचे और उनसे शाम साढ़े छह बजे तक पूछताछ की गई।

मारपीट के मामले में दोनों विधायकों की भूमिका की जांच की जा रही है, क्योंकि 19 फरवरी की रात को जब कथित मारपीट की घटना हुई थी तो वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उपस्थित थे।

पिछले सप्ताह आप विधायक नितिन त्यागी और प्रवीण कुमार से भी मामले में पूछताछ की गई थी। आप विधायक राजेश ऋषि से भी पूछताछ की गई है। वहीं एक अन्य आप विधायक संजीव झा से भी पूछताछ की जा चुकी है।

आपको बता दें कि बैठक में जब मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित तौर पर हमला किया गया था तो दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल, उनके पूर्व सलाहकार वी के जैन और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा आम आदमी पार्टी के 11 विधायक वहां मौजूद थे। जैन से भी मामले में पूछताछ की गई थी। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर 12 मार्च को इस्तीफा दे दिया था।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली के सीएम केजरीवाल के घर पर हुई जिस बैठक में चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश के साथ मारपीट हुई थी उसमें उन्हें वीके जैन ने ही फोन करके बुलाया था।

पिटाई मामले में अंशु प्रकाश की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में वीके जैन का नाम भी शामिल है। इस मामले में पुलिस ने वीके जैन को मुख्य गवाह बनाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here