तीन तलाक़ के मुद्दे पर गायक सोनू निगम का एक बड़ा बयान सामने आया है।सोनू निगम ने तीन तलाक को एक  बड़ी  कुरीति बताते हुए सरकार के रुख की तारीफ की है। एक निजी चैनल से खास बातचीत में सोनू निगम ने कहा  कि , ‘भारत को यूनिफॉर्म लॉ लाना ही पड़ेगा।इस देश को आप कई कानूनों से नहीं चला सकते’।इतना ही नहीं, सोनू ने एक समान कानून के लिए देश के लोगों से आगे आने की अपील भी की  सोनू  ने कहा, ‘समान नागरिक आचार संहिता के लिए लोगों को सामने आना चाहिए। ये देश के फायदे के लिए है।’

आपको बता  दें कि बॉलीवुड के मशहूर गायक सोनू निगम, हाल ही में मस्जिद में बजने वाली अजान को लेकर दिए गए अपने बयान के बाद चर्चा में आए थे। उन्होंने कुछ ट्वीट में लिखा था कि उन्हें मस्जिदों में लाउडस्पीकर के जरिए बजने वाली आजान से दिक्कत होती है।उनके इस बयान की राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने काफी निंदा की थी।

इसी विवाद पर पूछे  सवालों के जवाब में सोनू निगम ने कहा कि कुछ लोग धर्म को देश से ऊपर मानते हैं। उन्होंने कहा कि देश में मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों पर लाउडस्पीकर लगाए जाने के खिलाफ वो नहीं हैं, लेकिन इससे किसी को परेशानी न हो, इसके लिए कायदे कानून का पालन होना चाहिए। सोनू निगम के मुताबिक अगर हमारे कानून सख्त हों तो कई सामाजिक कुरीतियों को खत्म किया जा सकता है। सोनू निगम ने उनके खिलाफ फतवा जारी करने वाले मौलाना और उन्हें धमकी देने वालों के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं करने के लिए राज्य सरकारों की मंशा पर सवाल खड़े किए। सोनू निगम के मुताबिक हर शख्स को सुरक्षित महसूस कराना सरकार का काम है।

सोनू निगम ने इसी इंटरव्यू में भारत और पकिस्तान के बीच कलाकारों के आवाजाही पर रोक लगाने को गलत ठहराया।उन्होंने  कहा कि कला और कलाकार दो देशों को जोड़ने वाले पुल होते हैं । इसी के साथ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी के काम की भी तरफ की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here