दिल्ली नगर निगम के चुनाव 23 अप्रैल को खत्म हुए हैं। अब सभी पार्टियों की नजर 26 अप्रैल के नतीजों पर हैं। लेकिन नतीजे आने से पहले ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हार का डर सता रहा है। एक्जिट पोल के अनुसार चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत मिलेगी।

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी नेताओं के साथ मीटिंग की। मीटिंग में केजरीवाल ने कहा, ‘अगर सर्वे सही हुआ तो साबित हो जाएगा कि पंजाब, यूपी, मुंबई, भिंड और धौलपुर की तरह यहां के इलेक्शन में भी धांधली हुई। हम आंदोलन से निकले हैं, यहां सत्ता की मलाई खाने के लिए नहीं बैठे हैं। फिर से आंदोलन की शुरूआत करेंगे।’

केजरीवाल ने कहा, ‘हार-जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। बड़ी बात ये है कि देशभर में ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ और गड़बड़ी की जा रही है। पिछले इलेक्शन में तो पंजाब के एक गांव में आप को सिर्फ दो वोट मिले। जबकि वहां के लोग अकालियों को उखाड़ फेंकना चाहते थे।’

23 अप्रैल को वोटिंग के दौरान भी केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली के कई इलाकों से मशीनों में खराबी की शिकायतें मिल रही हैं। पर्ची होने के बाद भी लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया।’

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘अगर ईवीएम की चलती है तो सर्वे सही, बल्कि हमारी हालत इससे भी बुरी हो सकती है, लेकिन जनता की चली तो आप नंबर-1 होगी और हम बड़े मार्जिन से चुनाव जीतेंगे।’ गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा, ‘हर एक वोट कीमती है। मैंने वोट डाल दिया है, आपको भी करना चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here