डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरुमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत और पुलिस के बीच चोरी छिपे वाला खेल खत्म हो गया है। कई दिनों से फरार चल रही हनीप्रीत अब सामने आ गई हैं। मंगलवार को हनीप्रीत कुछ मीडिया चैनल्स से रूबरू होते हुए नजर आई। हनीप्रीत ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं, मैंने कोई गुनाह नहीं किया है। इतना ही नहीं हनीप्रीत ने अपने पिता राम रहीम को भी निर्दोष बताया है। 

गौरतलब है कि राम रहीम का दोष सिद्ध होने के बाद हनीप्रीत पर हिंसा भड़काने और देशद्रोह का आरोप लगा था। तब से वह पुलिस और मीडिया के आंखों में धूल झोंक रहीं है। जब मीडियाकर्मी ने हनीप्रीत से पूछा कि वो इतने दिन कहां गायब थी, तो उन्होंने जवाब दिया कि, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था, मैं जहां भी रही वहां भी कोई ना कोई समस्या आ जाती थी

हनीप्रीत के मुताबिक अब वह पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का रुख करेंगी और कानूनी सलाह लेंगी। हनीप्रीत की मानें तो वह कभी भी नेपाल नहीं गई थीं और देश में ही रह रही थीं। उसने बताया कि वह इतनी डरी हुई थी कि अपनी मानसिक स्थिति बयां नहीं कर सकती, उन्हें तो किसी तरह की प्रक्रिया भी नहीं पता थी।

हनीप्रीत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोर्ट के इजाजत के बाद मैं हेलीकॉप्टर में अपने पिता राम रहीम के साथ गई थी।

हनीप्रीत ने कहा कि किसी के पास दंगा भड़काने का सबूत या एक भी क्लिप नहीं है जिससे पता चलता हो कि दंगा मैंने भड़काया है।  ऊन्होंने कहा कि उनका और राम रहीम का रिश्ता बेहद पवित्र है। यह उतना ही पाक है, जितना बाप-बेटी का रिश्ता होता है। क्या बाप बेटी के सिर पर हाथ नहीं रख सकता? क्या बेटी अपने पिता से लाड़ नहीं कर सकती? इस दौरान जब उनके पूर्व पति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं विश्वास गुप्ता के बारे में बात भी नहीं करना चाहती।’

ये भी पढ़ें: पंचकूला हिंसा का मास्टरमाइंड दिलावर इंसा गिरफ्तार, अब पकड़ी जा सकती है हनीप्रीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here