देश को मिला पहला स्वदेशी Light Combat Helicopter ‘प्रचंड’, वायुसेना की ताकत में हुआ इजाफा; जानें इसकी खासियत

0
151
देश को मिला पहला स्वदेशी लड़ाकू Light Combat Helicopter, वायुसेना की ताकत में हुआ इजाफा, जानें इसकी खासियत
देश को मिला पहला स्वदेशी लड़ाकू Light Combat Helicopter, वायुसेना की ताकत में हुआ इजाफा, जानें इसकी खासियत

Light Combat Helicopter: देश को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आज का दिन यानी 3 अक्टूबर, 2022 बेहद महत्वपूर्ण है। आज लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) को भारतीय वायुसेना जोधपुर एयरबेस पर सुबह 11 बजे तैनात कर दिया गया है। इसे केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में औपचारिक तौर पर वायुसेना में शामिल किया गया है। भारतीय वायुसेना की ओर से ट्वीट करते हुए इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है।

पहला स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर है Light Combat Helicopter

लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (LCH) देश का पहला अटैक हेलीकॉप्टर है जिसे सरकारी उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स‌ लिमिटेड यानी HAL ने तैयार किया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा कैबिनेट कमेटी ने इसी साल 15 स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर खरीदने की मंजूरी दी थी। 3,387 करोड़ रुपये में वायुसेना के लिए 10 और थलसेना के लिए 05 हेलीकॉप्टर लिए गए हैं।
आपको बता दें, थलसेना ने पहले ही स्वदेशी लाइट हेलीकॉप्टर को अपने लड़ाकू विमानों में शामिल कर लिया है।

क्या है Light Combat Helicopter की खासियत?

  • Light Combat Helicopter का वजन लगभग 6 टन है। बताया जा रहा है वजन कम होने के कारण यह हाई ऑल्टिट्यूड एरिया में मिसाइल और दूसरे हथियारों से लैस होकर टेकऑफ और लैंडिंग कर सकता है।
  • LCH एयर टू एयर यानी हवा में ही लड़ने वाले और हवा से ही जमीन पर हमला करने वाले मिसाइलों से लैस है। इसमें खासतौर पर फ्रांस से ली गई ‘मिस्ट्रल’ शामिल है।
  • इसमें पायलट के हेलमेट पर ही कॉकपिट के सभी फीचर्स नजर आते हैं।
  • LCH दुनिया का एकमात्र ऐसा अटैक हेलीकॉप्टर है जिसमें दो लोगों के बैठने की क्षमता होगी।
FeH50E1aYAA4WOy?format=jpg&name=large
  • LCH दो इंजन वाला 5-8 टन वर्ग का लड़ाकू हेलीकॉप्टर है।
  • यह 51.10 फीट लंबा और 15.5 फीट ऊंचा है, जिसका वजन 5800 किलो है।
  • यह 700 किलोग्राम वजन के हथियार लेकर अधिकतम 268 किमी. प्रतिघंटा की गति से उड़ सकता है।
  • एक बार में यह लगातार 3 घंटे 10 मिनट उड़ सकता है और इसकी रेंज 550 किलोमीटर है। आपको बता दें, यह अधिकतम 6500 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है।
FeH5vvvaUAAvuAe?format=jpg&name=large
  • Light Combat Helicopter के फ्रंट में 20 MM की एक बंदूक लगी हुई है जो 110 डिग्री तक किसी भी दिशा में घूम सकती है। साथ ही इस में 70MM के 12-12 रॉकेट के दो पॉड लगे हुए हैं‌।
  • LCH स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर को बनाने की मंजूरी साल 2006 में दी गई थी। 15 सालों की कड़ी मेहनत के बाद लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर तैयार हुआ है।
FeH51pyaUAAyOPf?format=jpg&name=large
  • LCH में स्टेल्थ फीचर्स हैं जिसकी वजह से यह आसानी से दुश्मन की पकड़ में नहीं आएगा। यह आसानी से दुश्मन हेलीकॉप्टर या फाइटर जेट को चकमा भी दे सकता है।
  • इसकी आरमर्ड बॉडी की वजह से इस पर फायरिंग का खास असर नहीं होगा। साथ ही इसके रोटर्स यानी पंखों पर गोली का भी असर नहीं होगा।

संबंधित खबरें:

Chinook Helicopter को अमेरिका ने किया ग्राउंड, भारतीय सेना की बढ़ी चिंता; जानें क्या है वजह?

बोइंग कंपनी ने भारतीय वायुसेना को सौंपे 4 चिनूक हेलीकॉप्टर, हवाई क्षमता में होगा इजाफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here