Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को मुंबई पुलिस ने बुधवार को हिरासत में ले लिया। नवाब मलिक (Nawab Malik) के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा के विरोध मार्च निकालने पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई की है। बता दें कि मुंबई पुलिस ने अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया है। इनमें प्रवीण दरेकर, आशीष शेलार, गिरीश महाजन, नीतीश राणे, मंगल प्रभात लोढ़ा और निरंजन दावकरे शामिल हैं। बता दें कि फडणवीस हिरासत में लिए जाने के दौरान तस्वीरों में पुलिस जीप से भाजपा का झंडा लहराते हुए देखा गया।
Devendra Fadnavis कर रहे थे Nawab Malik के इस्तीफे की मांग
बता दें कि फडणवीस पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र विधानसभा में राकांपा मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे थे, जो गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं। मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने 23 फरवरी को घंटों पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ईडी का मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक प्राथमिकी पर आधारित है। ईडी ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है।

ED ने मलिक के बेटे फ़राज़ से की पूछताछ
गौरतबल है कि ईडी पिछले कुछ महीनों से मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। इसी संबंध में, इसने इब्राहिम और उसके सहयोगी के ठिकानों पर कई छापे मारे। इससे पहले ईडी ने नवाब मलिक के बेटे फ़राज़ मलिक को भी पूछताछ के लिए पहले तलब किया था। फरवरी में ईडी ने इब्राहिम की बहन हसीना पारकर, उसके भाई इकबाल कासकर, उसके साले सलीम फ्रूट और छोटा शकील से पूछताछ की थी।
संबंधित खबरें…
- Nawab Malik की बढ़ी मुश्किलें, 7 मार्च तक ED की कस्टडी में रहेंगे NCP नेता
- Nawab Malik ने ED के खिलाफ खटखटाया High Court का दरवाजा, कहा- आरोप हैं झूठे जल्द करो रिहा
- Nawab Malik को लेकर BJP ने SP पर किया वार, Anurag Thakur बोले- आतंकियों से ज़मीन खरीदने वाले नवाब मलिक के साथ हैं अखिलेश