2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन के बाद महाराष्ट्र की 48 सीटों के लिए कांग्रेस और एनसीपी के बीच गठबंधन हुआ है। दोनों ही पार्टियां 20-20 सीटों पर लड़ने के लिए राजी हो गई हैं। जबकि आठ सीटें सहयोगी दलों के नेताओं के लिए छोड़ी गई हैं।

दो-तीन सीटें ऐसी भी हैं, जहां दोनों दल उन पर अपना दावा जता रहे हैं। कांग्रेस-एनसीपी नेताओं के बीच कई दौर की वार्ता के बाद दोनों ने 20-20 सीटों पर लड़ने का फैसला किया। 2014 में कांग्रेस 26 सीटों पर लड़ी थी और उसके दो सांसद जीतकर आए थे, जबकि एनसीपी ने 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उसे पांच पर जीत मिली।

सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस अमरावती और थाने संसदीय सीटों पर भी अपना दावा जता रही है। ये दोनों सीट अभी शिवसेना के पास हैं। भाजपा से अलग हुए निर्दलीय सांसद राजू शेट्टी का कहना है कि महागठबंधन को लेकर अभी कांग्रेस-एनसीपी ने अन्य नेताओं से बात नहीं की है। उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि कांग्रेस-एनसीपी के बीच सीटों को लेकर कोई तालमेल हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here