उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरिम बजट में की गई घोषणाओं को देश की जनता के लिए बड़ी राहत बताया है। योगी ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के मध्यम वर्गीय लोगों का खास तौर पर ख्याल रखा है। घोषणाओं से किसानों व व्यापारियों को लाभ मिलेगा।

योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा चाहते हैं कि योजनाओं का लाभ गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं सहित समाज के हर तबके तक पहुंचे। उन्होंने अपनी इन बातों को साबित किया है।

उन्होंने हमेशा कोशिश की है योजनाएं राजनीतिक संकीर्णताओं में न सिमटें. ये बातें सरकार के सभी पांचों बजट में नजर आती हैं।

आपको बता दें कि बजट में पांच लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स न लगने से मध्यम वर्ग के करीब तीन करोड़ लोगों को सीधा फायदा होगा।

वहीं केन्द्र सरकार ने दावा किया सभी 22 फसलों में लागत से 50 पर्सेंट ज्यादा एमएसपी दिया। हमने किसानों की आय बढ़ाने का ऐतिहासिक काम किया। छोटे और सीमांत किसानों की आय और बढ़ाई जाएगी। 2 हेक्टेयर (करीब 5 एकड़) तक की जमीन वाले किसानों के खातें में हर साल 6 हजार रुपये जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here