मध्यप्रदेश में हुए किसान आंदोलन के बावजूद बीजेपी पर लोगों का भरोसा कम नहीं हुआ। मध्यप्रदेश में हुऐ निकाय चुनावों में बीजेपी ने बहुमत हासिल करते हुए 43 सीटों में से 25 सीटों पर कमल खिलाया। वहीं कांग्रेस को मात्र 15 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। 3 सीटों से निर्दलीय जीते। मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में निकाय चुनाव में मिली जीत से बीजेपी को हौसला मिला है। लेकिन किसानों आंदोलन के कारण मंदसौर में बीजेपी को मुंह का खानी पड़ा और तीनों सीटें कांग्रेस के पाले में आकर गिरी।

बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले मध्यप्रदेश राज्य में कांग्रेस इस बार भी कुछ खास नहीं कर पाई। स्थानीय निकाय की 43 सीटों पर अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने 25 सीटों पर जीत दर्ज कर अपना दबदबा कायम रखा है। इस जीत पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां जनता का शुक्रिया अदा किया वहीं  मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह चौहान ने नतीजों को ‘कांग्रेस मुक्त मध्य प्रदेश’ की दिशा में अहम कदम करार दिया है।  बता दें कि अगले साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं और किसान आंदोलन तथा किसानों पर चली गोलियों के कारण लोग बीजेपी से काफी गुस्से में है।

किंतु कांग्रेस इस बार भी मामले को भुनाने में नाकाम रही और उसे बीजेपी से मुंह की खानी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here