पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष चुनाव लड़ने की चुनौती देने के बाद भाजपा ने उल्टे उन्हें ही नगर निगम पार्षदी का चुनाव लड़ने की चुनौती दे डाली। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि अमिताभ ठाकुर पहले हमारे पार्षद या फिर छोटे से कार्यकर्ता से चुनाव लड़ लें फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने लड़ने के बारे में सोचें।

आदित्यनाथ जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां से मैं भी चुनाव लड़ूंगा’
दरअसल, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने अपने एक बयान में कहा है कि, ‘मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ की ओर से तमाम अलोकतांत्रिक, विभाजनकारी, दमनकारी और उत्पीड़नात्मक कार्य और आचरण किए गए हैं, नीतियां बनाई गई हैं। इस सब के विरोध में मैंने यह निर्णय लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां से मैं भी चुनाव लड़ूंगा’।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री


पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे लगता है कि पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात तो दूर है, पहले वो एक सभासद के खिलाफ या फिर भारतीय जनता पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता के सामने चुनाव लड़ लें फिर वह मुख्यमंत्री के सामने चुनाव लड़ने की सोचें तो अच्छा होगा।


कार्यकाल पूरा होने से पहले ही रिटायर
अमिताभ ठाकुर को सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी है। इससे वह अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही रिटायर हो गए हैं। तब से वह योगी आदित्यनाथ सरकार से काफी नाराज चल रहे हैं। 1992 बैच के यूपी कैडर के IPS अफसर अमिताभ ठाकुर की सरकार से लंबे समय से खींचतान चल रही थी। उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार से भी उनकी नहीं बन रही थी. उस समय ऐसा लग रहा था कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं. बाद में उनकी पत्नी व सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर के भाजपा में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही थीं। उनकी नजदीकियां भी साफ दिखाई दे रही थीं।


राज्य सरकार के साथ संबंध बेहतर नहीं
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार बनने के बाद भी अमिताभ ठाकुर के राज्य सरकार के साथ संबंध बेहतर नहीं हुए, बल्कि खींचतानी लगातार जारी रही। वह इस सरकार में भी कुछ भी बोलने से गुरेज करते हुए नहीं दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here