BBC IT Raid: बीबीसी के दफ्तरों में दूसरे दिन भी छापेमारी, महबूबा मुफ्ती बोली- मोदी सरकार…

अपने हाथों में लें अपनी जमीन की कस्टडी- पीडीपी प्रमुख

0
64
BBC IT Raid:विश्वसनीय न्यूज एजेंसी में से एक है बीबीसी- महबूबा मुफ्ती
BBC IT Raid:विश्वसनीय न्यूज एजेंसी में से एक है बीबीसी- महबूबा मुफ्ती

BBC IT Raid: आयकर विभाग की टीम बीबीसी के मुंबई और दिल्ली ऑफिस में लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी(सर्वे) कर रही है। विभाग के अधिकारी 2012 से अब तक के अकाउंट्स की डिटेल पता कर रहे हैं। इनकम टैक्स ने कल यानी मंगलवार को बीबीसी के इन दोनों दफ्तरों पर छापेमारी शुरू की थी। इस छापेमारी को लेकर देश में राजनीति भी गरम हो गई है। विपक्ष के कई नेता इस छापेमारी को मोदी सरकार के द्वारा बदले की कार्रवाई बता रहे हैं। वहीं, इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भी आयकर विभाग के द्वारा बीबीसी पर की जा रही कार्रवाई पर अपना बयान दिया है।

BBC IT Raid:महबूबा मुफ्ती
BBC IT Raid:महबूबा मुफ्ती

BBC IT Raid:विश्वसनीय न्यूज एजेंसी में से एक है बीबीसी- महबूबा मुफ्ती

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीबीसी पर आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने श्रीनगर में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा “आप(मोदी सरकार) बीबीसी जैसी एजेंसी पर छापे करवाते हो जो विश्वसनीय न्यूज एजेंसी में से है। इससे बाहर क्या मैसेज जाता है? यह बीबीसी है जिसकी आप दुनिया के किसी भी कोने में जाइए, गरीब से लेकर अमीर तक सभी इसकी विश्वसनीयता की मिसाल देते हैं।” इसके अलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों से भी अपनी बात कही है।

अपने हाथों में लें अपनी जमीन की कस्टडी- पीडीपी प्रमुख
महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में डिमोलिशन ड्राइव को लेकर अपनी बात लोगों से शेयर की। उन्होंने कहा “मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को कहना चाहती हूं कि अपनी जमीन का आप कंट्रोल अपने हाथ में ले लें। हमें अपनी जमीन की कस्टडी अपने हाथों में लेनी चाहिए।” उन्होंने कहा कि उन्हें अवैध कब्जा करने वाला कहा जाता है। मुफ्ती ने आगे कहा “हमें अवैध कब्जा करने वाला कहा जाता है, हम अवैध कब्जा करने वाले नहीं है बल्कि यह हमारी जमीन है।”

यह भी पढ़ेंः

दिल्ली के सराय काले खां से हटाए गए रैन बसेरे, SC लोगों के पुनर्वास पर 22 फरवरी को करेगा सुनवाई

कानपुर देहात अग्निकांड पर राज्य में राजनीति तेज, सपा ने उठाया ब्राह्मणों का मुद्दा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here