Arvind Kejriwal ने केंद्र सरकार से की अपील, “नोट पर हो लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर “, बताई यह वजह…

0
139
Arvind Kejriwal ने पीएम मोदी से नोट पर लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर लगाने की अपील की।
Arvind Kejriwal ने पीएम मोदी से नोट पर लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर लगाने की अपील की।

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने एक बयान की वजह से देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। बुधवार को केजरीवाल ने प्रेस वार्ता कर केंद्र सरकार से एक बड़ी मांग कर दी। उन्होंने भारतीय करेंसी पर गांधी जी की तस्वीर के अलावा मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की भी तस्वीर लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे इसके लिए केंद्र सरकार और पीएम को एक पत्र भी लिखेंगे। सीएम केजरीवाल ने इसके लिए वजह भी बताई।

Arvind Kejriwal ने पीएम मोदी से नोट पर लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर लगाने की अपील की।
Arvind Kejriwal ने पीएम मोदी से नोट पर लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर लगाने की अपील की।

Arvind Kejriwal -इंडोनेशिया ने श्री गणेश जी को चुना

दरअसल, बुधवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक प्रेस वार्ता कर रहे थे। तभी उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से एक अहम अपील कर दी। सीएम केजरीवाल ने कहा “मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे हमारे नए नोटों पर गांधी जी की तस्वीर के साथ-साथ श्री गणेश जी और श्री लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाएं।” केजरीवाल ने कहा “इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है। वहां पर 85 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम है और 2 फीसदी से कम हिंदू हैं, लेकिन उन्होंने भी अपने नोट के ऊपर गणेश जी की फोटो छापी हुई है तो मैं समझता हूं कि यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है जो केंद्र सरकार को उठाना चाहिए।”
केजरीवाल ने कहा कि अगर एक तरफ गांधी जी की तस्वीर होगी और दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश जी की फोटो होगी तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा।

Arvind Kejriwal ने पीएम मोदी से नोट पर लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर लगाने की अपील की।
Arvind Kejriwal ने पीएम मोदी से नोट पर लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर लगाने की अपील की।

हम सब भारत को बनाना चाहते हैं विकसित देश-सीएम केजरीवाल
प्रेस को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि अपना भारत देश विकसित देश बने। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी का परिवार अमीर परिवार बने। इसके लिए कई कदम उठाने पड़ेंगे। वहीं, सीएम केजरीवाल ने इसके अलावा कहा कि हमको बड़ी संख्या में स्कूल खोलने हैं, अस्पताल बनाने हैं, बहुत बड़े स्तर पर सड़कों और इन्फ्रास्ट्रक्चर को तैयार करना है, लेकिन एफर्ट्स तभी कामयाब होते हैं जब देवी-देवताओं का आशीर्वाद होता है। उन्होंने कहा ऐसा क्यों है कि आजादी के 75 साल के बाद भी आज भारत विकासशील देश है। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था बहुत नाजुक दौर से गुजर रही है और हर रोज डॉलर के मुकाबले रुपया गिर रहा है।

यह भी पढ़ेंः

टीम इंडिया को परोसा गया ठंडा सैंडविच, सिडनी मैच से पहले खड़ा हुआ विवाद

पीएम बनने पर अपने पहले भाषण में क्या बोले ऋषि सुनक, पढ़ें भाषण की बड़ी बातें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here