APN News Live Updates: PM Modi ने आज Kashi Vishwanath Corridor के पहले चरण का उद्घाटन किया, जो कि काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाटों को जोड़ेगा। पीएम मोदी आज दोपहर 1 बजे मंदिर पहुंचे और 339 करोड़ रुपये की लागत से बने श्री काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन किया। परियोजना के इस चरण में 23 भवनों का उद्घाटन किया गया जो कि लगभग पांच लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। इसकी तुलना में पिछला परिसर 3,000 वर्ग फुट में फैला हुआ था। पढ़ें पूरी खबर
Jammu and Kashmir Terror Attack: श्रीनगर में आतंंकी हमले में 14 जवान घायल, 2 की हुई शहादत

Jammu and Kashmir के श्रीनगर के पंथा चौक (Pantha Chowk) इलाके में Zewan के पास आतंकियों ने पुलिस की बस पर गोलियां चलाईं हैं। इस आतंकवादी हमले में 14 जवान घायल हुए हैं। सभी घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि गोलियांं 5 से 7 मिनट तक चली है। फिलहाल इस पूरे इलाके को जम्मू-कश्मीर की पुलिस और सीआरपीएफ ने घेर लिया है और यहां पर तलाशी अभियान चल रहा है। आतंकी हमले में एक SI और एक चयन ग्रेड कांस्टेबल ने शहादत दे दी है। माना जा रहा है कि आतंकवादी मोटरसाइकिल में सवार थे और दो जगहोंं से फायरिंग की। पढ़ें विस्तार से…
PM Modi ने कहा -विश्वनाथ धाम का नया परिसर एक भव्य भवन भर नहीं, हमारी सनातन संस्कृति का प्रतीक है

PM Modi ने आज Kashi Vishwanath Corridor के पहले चरण का उद्घाटन किया, जो कि काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाटों को जोड़ेगा। इस मौके पर पीएम ने कहा कि अभी मैं बाबा के साथ साथ नगर कोतवाल कालभैरव जी के दर्शन करके भी आ रहा हूँ, देशवासियों के लिए उनका आशीर्वाद लेकर आ रहा हूँ। काशी में कुछ भी नया हो, उनसे पूछना आवश्यक है। मैं काशी के कोतवाल के चरणों में भी प्रणाम करता हूं। हमारे पुराणों में कहा गया है कि जैसे ही कोई काशी में प्रवेश करता है, सारे बंधनों से मुक्त हो जाता है। भगवान विश्वेश्वर का आशीर्वाद, एक अलौकिक ऊर्जा यहाँ आते ही हमारी अंतर-आत्मा को जाग्रत कर देती है। पढ़ें पूरी खबर
Sukesh Chandrashekhar कौन है, जो करोड़ों की ठगी को दे चुका है अंजाम?

32 साल का सुकेश चंद्रशेखर, जो पहली नज़र में एक आम आदमी सा लगता है, करोड़ों की ठगी को अंजाम दे चुका है। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही सहित कई कारोबारियों, राजनेताओं और मशहूर हस्तियों से वह करोड़ों की उगाही करने में शामिल रहा है। चंद्रशेखर लोगों को ठगने में माहिर है। सुकेश चंद्रशेखर का जन्म बेंगलुरु में एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। उसके पिता, विजयन चंद्रशेखर, जिनका हाल ही में निधन हो गया, हमेशा चाहते थे कि वह अच्छी तरह से पढ़ाई करे। बेंगलुरु के भवानी नगर का रहने वाले सुकेश सिर्फ 12वीं पास है। पढ़ें विस्तार से…
कासगंज में युवक की हिरासत में मौत के मामला में पीयूसीएल को याचिका संशोधित करने का निर्देश
कासगंज के युवक अल्ताफ की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में दुबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग में दाखिल याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संशोधित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने पीयूसीएल की ओर से याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता एसएफए नकवी से कहा है कि वह याचिका में कुछ गैरजरूरी तथ्यों को हटाकर नए सिरे से प्रस्तुत करें।
Kashi Vishwanath Corridor को लेकर Akhilesh Yadav ने ली BJP की चुटकी, बोले- आखिरी समय में लोग रहते हैं वहीं

Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पहुंचकर इसका उद्घाटन किया। इस कॉरिडोर के उद्घाटन और काशी में हो रहे भव्य कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने BJP की चुटकी ली है। सैफई में उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “यह अच्छा है कि कार्यक्रम एक महीने लंबे हैं। पीएम मोदी और भाजपा के अन्य नेताओं को वहां न केवल एक, दो या तीन महीने तक रहना चाहिए, वो जगह रहने वाली है और वैसे भी आखिरी समय में लोग वहीं रहते हैं।” पढ़ें विस्तार से…
दिल्ली दंगा मामले में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस पर लगाया जुर्माना
दिल्ली दंगा मामले में सुनवाई के लिए पिछले दस महीनों से दिल्ली पुलिस की तरफ से वकील पेश न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पुलिस पर तीन हजार रुपये का जुर्माना कड़कड़डूमा कोर्ट ने लगाया। कोर्ट ने यह जुर्माना जिम्मेदार अधिकारियों से वसूलने के निर्देश देते हुए पुलिस आयुक्त को इस मामले की जांच कराकर जिम्मेदारी तय करने और लगाए गए जुर्माने की राशि ज़िमेदार लोगों के वेतन से काटे जाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने अपने फैसले की प्रति पूर्वोत्तर जिले के पुलिस उपायुक्त और पुलिस आयुक्त को भेजने का निर्देश देते हुए अगली सुनवाई में वकील की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
हमारी कोशिशों के बाद भी Bihar की विकास की रफ्तार धीमी, मिले विशेष दर्जा: Nitish Kumar

NITI आयोग द्वारा बिहार को पिछड़ा राज्य कहे जाने पर सूबे के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का कहना है कि उनकी कोशिशों के बाद भी राज्य में विकास की रफ्तार धीमी है। मालूम हो कि नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि भारत में सबसे ज्यादा गरीबी बिहार में है। बिहार की 51.91 प्रतिशत जनसंख्या गरीब है। आज सीएम ने कहा कि राज्य की आबादी के मुताबिक विकास दर नाकाफी साबित हो रही है। पढ़ें विस्तार से…
Sukesh Chandrashekhar ने Nora Fatehi को गिफ्ट की थी BMW, Jacqueline Fernandez को भी दिए थे महंगे डिजाइनर बैग और कपड़े

Sukesh Chandrashekhar द्वारा 200 करोड़ रुपये की ठगी करने के मामले में ED का कहना है कि एजेंसी ने जैकलीन फर्नांडीज का बयान 30 अगस्त और 20 अक्टूबर को दर्ज किया था। ED की चार्जशीट के मुताबिक सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को 5वीं सीरीज की BMW गिफ्ट की। इसके लिए चंद्रशेखर ने दीपक रमानी के द्वारा बी मोहनराज को 75 लाख रुपये RTGS के जरिए दिए थे। जैकलीन फर्नांडीज ने ED को बताया कि सुकेश ने खुद को SUN Tv का मालिक शेखर रत्न वेला बताया था। पढ़ें विस्तार से…
दिल्ली में पटाखों की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने के विरोध में दाखिल याचिका का कोर्ट ने किया निपटारा
दिल्ली हाईकोर्ट ने दीवाली से पहले दिल्ली में पटाखों की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध के खिलाफ दाखिल याचिका का निपटारा करते हुए कहा की दीपावली का त्योहार खत्म हो चुका है। ऐसे में याचिका पर सुनवाई जारी रखने का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए याचिका का निपटारा किया जाता है।
Suvendu Adhikari के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले पर रोक को लेकर SC का दखल देने से इंकार

BJP नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले पर रोक के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इन्कार करते हुए कहा कि इस मामले में अभी हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर हाईकोर्ट से जल्द सुनवाई कर मामले का निपटारा करने को कहा। पढ़ें विस्तार से…
विवाद के बाद Deepak Chaurasia ने दी सफाई, कहा- VIDEO देखकर जो लग रहा है वो पूरा सच नहीं

कथित तौर पर नशे में एंकरिंग (Anchoring) करने के आरोपों पर Deepak Chaurasia ने सोमवार को एक के बाद एक ट्वीट कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिन से आपलोगों ने जो मेरी चिंता की उसके लिए मैं आप सबका आभारी हूं। लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे कुछ बातें साफ कर देनी चाहिए। पढ़ें विस्तार से…
BJP की प्रदेश में निष्पक्ष निकाय चुनाव सम्पन्न कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से SC का इंकार
BJP की प्रदेश में निष्पक्ष निकाय चुनाव सम्पन्न कराने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से इंकार करते हुए SC ने हाई कोर्ट जाने को कहा। दरअसल कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा गया था कि उसके कार्यकर्ताओं को पीटा जा रहा है। इसके अलावा निकाय चुनाव में शामिल उम्मीदवारों को नामांकन वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसको देखते हुए चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने के लिए केंद्रीय बलों की सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
CBSE परीक्षा में ”महिला विरोधी” प्रश्न को लेकर बढ़ा विवाद, Sonia Gandhi बोलीं- मोदी सरकार मांगे माफी

CBSE: 10वीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में कथित तौर पर महिला विरोधी प्रश्न पूछे जाने को लेकर आज संसद में सवाल खड़े किए गए और मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसके बाद सीबीएसई ने साफ किया कि इस सवाल को हटा लिया जाएगा। दरअसल, पेपर में “disobedience of wives” शब्द का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा भी कई चीजें पैसेज में ऐसी लिखी गयी थीं जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सीबीएसई द्वारा पूछे गए सवाल को लेकर संसद में सवाल पूछे। पढ़ें विस्तार से…
जिस आधार पर पासपोर्ट जारी करने से इंकार किया जा सकता है, वही नवीनीकरण में भी हो लागू : कोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि धारा 6के तहत जिन आधार पर पासपोर्ट जारी करने से इंकार किया जा सकता है, वही आधार नवीनीकरण में भी लागू होंगे। कोर्ट ने कहा कि याची के खिलाफ आपराधिक केस में एन सी आर दाखिल की गई है। जिस पर किसी कोर्ट ने केस चलाने का आदेश नहीं दिया है।ऐसे में याची के पासपोर्ट का नवीनीकरण करने से इंकार नहीं किया जा सकता।
Kashi vishwanath corridor: अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा-सपा सरकार में करोड़ों का हुआ आवंटन

Kashi vishwanath corridor: काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर (kashi vishwanath dham) का आज पीएम मोदी ( PM Modi)लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी के साथ ही बीजेपी का पूरा कुनबा आज बनारस में रहने वाला है। इधर इस मामले पर विपक्षी दलों की तरफ से भी बयानबाजी तेज हो गयी है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)के नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर कहा कि समाजवादी पार्टी की जब सरकार थी उसी समय करोड़ों रुपये का आवंटन इस योजना के लिए किया गया था। पढ़ें पूरी खबर
धनराशि जमा होने के बाद भी काश्तकारों को मुआवजे का भुगतान क्यों नहीं किया गया: कोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जिले के सक्षम अधिकारी के पास धनराशि जमा होने के बाद भी काश्तकारों को मुआवजे का भुगतान क्यों नहीं किया गया। कोर्ट ने कहा किसानों की जमीन अधिगृहित करने के बाद अवार्ड घोषित किया जा चुका है।और धनराशि भी प्राधिकरण ने अधिकारियों को दे दी है।फिर भी मुआवजे की अदायगी नहीं की गई। जिससे सैकड़ों किसानों ने हाईकोर्ट की शरण ली है।
CBSE 10वीं के एग्जाम पेपर के सवाल पर भड़की प्रियंका गांधी, पूछा- हम बच्चों को ऐसी बकवास चीजें क्यों सीखा रहे हैं?

CBSE 10th Exam Paper लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा कि अविश्वसनीय! हम बच्चों को क्या बकवास सिखा रहे हैं? साथ ही प्रियंका ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या बीजेपी (BJP) सरकार महिलाओं के खिलाफ ऐसे विचारों का समर्थन करती है? अगर नहीं तो ऐसे सवालों को CBSE के पेपर में क्यों शामिल किया गया है। पढ़ें विस्तार से…
Kashi Vishwanath Corridor को लेकर BJP-SP आमने-सामने, बोले Shehzad Poonawalla-काम बोलता तो जनता उन्हें…

Kashi Vishwanath Corridor पर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की पहल उन्होंने ही की थी एपीएन न्यूज़ से बात करते हुए बीजेपी नेता Shehzad Poonawala का कहना है कि अखिलेश जी को आदत पड़ गई है हर बात का श्रेय लूटने की, अखिलेश जी का वास्तव में काम बोलता तो जनता उन्हें कुर्सी से बेदखल नहीं करती। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का लाभ आने वाले समय में उत्तर प्रदेश और भारत को होगा। काशी की खूबसूरती को देखने दुनिया भर से सैलानी आएंगे। पढ़ें विस्तार से…
PM Modi ने Kashi Vishwanath Corridor का किया उद्घाटन

PM Modi ने आज Kashi Vishwanath Corridor के पहले चरण का उद्घाटन किया, जो कि काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा घाटों को जोड़ेगा। पीएम मोदी आज दोपहर 1 बजे मंदिर पहुंचे और 339 करोड़ रुपये की लागत से बने श्री काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन किया। परियोजना के इस चरण में 23 भवनों का उद्घाटन किया गया जो कि लगभग पांच लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है। इसकी तुलना में पिछला परिसर 3,000 वर्ग फुट में फैला हुआ था। पढ़ें विस्तार से…
Babri Masjid को लेकर ओवैसी का BSP, SP और कांग्रेस पर हमला, पूछा सवाल- तुम लोगों ने बात क्यों नहीं उठाई?

Babri Masjid को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी दलों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि “जब बाबरी मस्जिद के क्रिमिनल ट्रायल (criminal trial) का फ़ैसला आया। जिन मुल्ज़िमों की मौजूदगी में बाबरी मस्जिद को शहीद किया गया। तो कोर्ट ने फ़ैसला दिया कि कोई भी मस्जिद नहीं है। उन्होंने कहा कि संसद में मैंने पूछा कि बताओ, सीबीआई ने अपील क्यों नहीं की? किसने तोड़ा बाबरी मस्जिद को? क्या कोई समाजवादी पार्टी का बोल सका? क्या कोई बीएसपी (BSP) का बोल सका? क्या कोई कांग्रेस (Congress) का बोल सका? मैं पूछना चाहता हूं, इन लोगों से कि तुम लोगों ने बात क्यों नहीं उठाई? पढ़ें पूरी खबर
Kashi Vishwanath Corridor: बनता-बिगड़ता रहा है काशी, जानें पूरा इतिहास

काशी विश्वनाथ का इतिहास
Kashi Vishwanath Corridor: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख काशी विश्वनाथ मंदिर अनादिकाल से काशी में है। यह स्थान शिव और पार्वती का आदि स्थान है, इसीलिए काशी अविमुक्तेश्वर को ही प्रथम लिंग माना गया है। इसका वर्णन महाभारत और उपनिषद में भी मिलता है। 11वीं सदी में राजा हरीशचन्द्र ने जिस विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था, उसका सम्राट विक्रमादित्य ने भी बाद में जीर्णोद्धार करवाया था। प्राचीन इतिहास के मुताबिक काशी विश्वनाथ मंदिर को साल 1194 में मोहम्मद गौरी ने लूटने के बाद तुड़वा दिया था। पढ़ें पूरी खबर
जानें अगर डूब जाता है Bank तो Account Holders को कितने पैसे मिलेंगे?

दुनिया भर के Bank खाताधारकों (Account Holders) के सामने यह एक बड़ी चुनौती होती है कि अगर उनका बैंक डूब जाता है तो उनके पैसे का क्या होगा? भारत में भी कई बैंकों के डूब जाने के बाद ग्राहकों ने जमकर हंगामा किया था। पहले भारत सरकार की तरफ से बैंक डूब जाने के बाद ग्राहकों को देने की घोषणा की गयी थी। जिसे बाद में बढ़ा कर 1 लाख कर दिया गया। रविवार को प्रधानमंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा कि अब ग्राहकों को 5 लाख रुपये देने की योजना है। पढ़ें पूरी खबर
Corona Update: पिछले 24 घंटे में 7,350 नए COVID-19 केस, तेजी से कम हो रहे हैं एक्टिव मरीजों की संख्या

Corona Update:भारत में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। हालांकि omicron को लेकर देश भर में सतर्कता बरती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7,350 नए COVID-19 केस देश भर में दर्ज किए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7,973 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। भारत में रिकवरी रेट अभी 7,973 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। पढ़ें पूरी खबर
कौन है Harnaaz Sandhu?

Miss Universe 2021 winner: नई मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत से 21 वर्षीय मॉडल हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) को पहनाया गया। यह 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट था जो इस साल 12 दिसंबर को इजराइल में हुआ। इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया था बता दें कि उर्वशी रौतेला ने इस बार Miss Universe 2021 के कॉन्टेस्ट को जज किया। हरनाज की जीत की खबर मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई थी। इसके पहले लारा दत्ता को 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था। पढ़ें पूरी खबर
बुलंदशहर व गौतमबुद्ध नगर के DM की बढ़ सकती है मुश्किलें, Allahabad High Court ने जारी किया अवमानना नोटिस

Allahabad High Court ने एनसीआर में पर्यावरण मानकों का उल्लंघन कर अवैध रूप से ईट भट्टों के संचालन पर Bulandshahr और Gautam Budh Nagar के जिलाधिकारियों को अवमानना नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने बुलंदशहर के डीएम Chandraprakash Singh और गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एल वाई को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है कि हाईकोर्ट द्वारा 2014 में दिए आदेश का पालन न किए जाने पर क्यों न उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाए? पढ़ें पूरी खबर