इंदौर के सरवटे बस स्टैंड के पास मौजूद बहुमंजिले होटल की जमींदोज हो चुकी इमारत की है…जो अब तक कई जिंदगियां लील चुकी है…जो बच गए वो अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं…पांच लोगों को जख्मी हालत में मलबे से बाहर निकाला गया…आशंका जताई जा रही है कि मलबे में कुछ और लोग दबे हो सकते है…जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम लगातार रात अभियान में जुटे  हैं…10 मृतकों में से 5 की पहचान हो चुकी है…सभी घायलों का एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है…

बिल्डिंग काफी जर्जर हालत में थी…इस होटल की निचली मंजिल पर रेस्टॉरेंट जबकि, ऊपरी मंजिलों पर लॉज भी था…जिस समय हादसा हुआ उस समय होटल में लोग खाना खा रहे थे…वहीं, गिरती होटल के मलबे की चपेट में होटल के नीचे खड़े ऑटो रिक्शा और कुछ अन्य वाहन और उनमें बैठे लोग दब गए…हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने बचाव कार्य और राहत कार्य शुरु कर दिए…वहीं ऑटो ड्राइवर को लोगों ने तुरंत निकालकर 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा…हादसे के कुछ ही देर बाद ही महापौर, क्षेत्रीय विधायक  के साथ कलेक्टर, डीआईजी, निगम कमिश्नर घटनास्थल पर पहुंचे…निगम का अमला जेसीबी मशीन के जरिए मलबा हटाकर दबे लोगों को निकालने का काम कर रहा है…

प्रत्यशदर्शियों के मुताबिक एक अनियंत्रित कार होटल की बिल्डिंग से टकराई और उसके बाद कंपन के साथ होटल की बिल्डिंग भरभराकर ढह गई…हादसा के बाद धूल का बड़ा गुबार उठा और मौके पर चीख पुकार मच गई…आसपास के लोग मौके पर जल्द नहीं पहुंचते  तो मृतकों की संख्या और बढ़ती…करीब 25 से ज्यादा लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है…पूरे घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है…लोगों की भारी भीड़ के कारण बचाव दल को परेशानी हुई, जिसके बाद लोगों को हटाने के लिए पुलिस को लाठिया भी भांजनी पड़ीं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here