H3N2 Influenza A Virus पसार रहा पैर, चंडीगढ़ में मिले 7 मरीज, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग ने जारी की गाइडलाइंस

H3N2 Influenza A Virus: हालांकि H3N2 वायरस, कोरोना से थोड़ा अलग है। क्योंकि कोराना निचले रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट यानी श्वसन मार्ग को प्रभावित करता है। जबकि H3N2 वायरस ऊपरी रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को प्रभावित करता है।

0
115
H3N2 Virus top news
H3N2 Virus top news

H3N2 Influenza A Virus: देश में कोरोना के बाद अब एक नए वायरस H3N2 ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है।स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में इन्फ्लूएंजा H3N2 के अब तक 7 मरीज मिल चुके हैं।सभी मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद से ही चंडीगढ़ स्वास्थ विभाग एक्‍शन मोड में आ गया है। विभाग ने इन्फ्लुएंजा A को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। जिसमें वायरस ये गर्भवती महिलाओं के लिए बड़ा जोखिम बताया गया है।H3N2 वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। चंडीगढ़ में 7 तो हरियाणा समेत अन्य पांच राज्यों में 50 मरीजों की पुष्टि हुई है।

H3N2 Virus News
H3N2 Virus News.

H3N2 Influenza A Virus: जानिए के लक्षण

H3N2 Influenza A Virus: स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार H3N2 वायरस के चपेट में आने के बाद व्यक्ति में कई तरह के लक्षण नजर आते हैं। ठंड लगना, बुखार, खांसी, गले में तेज दर्द, उल्‍टी, मांसपेशियों और शरीर में दर्द, लगातार छींकें आना, नाक बहना आदि। इस दौरान मरीज को सांस लेने में बेहद तकलीफ भी होती है। उसे बेचैनी का एहसास होता है। हालांकि H3N2 वायरस, कोरोना से थोड़ा अलग है। क्योंकि कोराना निचले रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट यानी श्वसन मार्ग को प्रभावित करता है। जबकि H3N2 वायरस ऊपरी रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को प्रभावित करता है। इससे खांसी, बुखार, सर्दी, गले, नांक और आंखों में लंबे समय तक जलन बनी रहती है।

H3N2 Influenza A Virus: जानें वायरस से बचाव और सावधानी

  • H3N2 वायरस के चपेट में आने के बाद डॉक्टरी परामर्श लें
  • • जितना हो सके लिक्‍विड डाइट पर रहें, शरीर में पानी की कमी ना होने दें
  • • खानपान में बेस्‍ट इम्‍यूनिटी चीजों को शामिल करें।संतरा, बेरीज, हल्दी, नींबू इम्यूनिटी बढ़ाने में बेहद मददगार होते हैं
  • • जो लोग खांसी-जुकाम से पीड़ित हों उनसे दूरी बनाकर रखें, रोगी व्यक्ति के पास जाना पड़े तो मास्क का इस्‍तेमाल करें।
  • अपने हाथों को साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here