Share Market: कारोबार में पहले दिन दिखी तेजी, BSE Sensex 154 अंक मजबूत, NIFTY में 45 अंकों का उछाल

Share Market: टेकेम, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एलटी, कोटक, रिलायंस, मारुति, आईटीसी, एसबीआई और विप्रो आदि हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

0
105
Share Market today
Share Market today

Share Market: शेयर कारोबार में सोमवार को तेजी देखने को मिली।सुबह 10 बजे सेंसेक्‍स में 154 अंकों का उछाल आया।निफ्टी में 45 अंकों की तेजी आई।
आईटी और मेटल स्टॉक्स में तेजी के चलते बाजार में तेज खरीदारी है।गौरतलब है कि शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 671 अंक नीचे 59,135.13 पर बंद हुआ था।

Share Market: top News hindi
Stock update

Share Market: ये शेयर पहुंचे हरे निशान पर

Share Market: टेकेम, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एलटी, कोटक, रिलायंस, मारुति, आईटीसी, एसबीआई और विप्रो आदि हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।वहीं दूसरी तरफ एचसीएल, सनफार्मा, टाटा स्‍टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, इंफी आदि लाल निशान पर बने हुए हैं।

Share Market: सोना मजबूत, चांदी चमकी

आज सरार्फा कारोबार में भी तेजी देखने को मिल रही है। 22 ग्राम प्रति 10 ग्राम सोने का आज 52,600 रुपये है, इसके भाव में 290 रुपये की तेजी आई है। 1 किलोग्राम चांदी का भाव 66,000 रुपये प्रति किलोग्राम है। इसके भाव में 300 रुपये की तेजी आई है।

संबंधित खबरें