राजधानी में डरा रहा Dengue का डंक, मामलों में हो रहा इजाफा, मरीजों की संख्‍या 300 के पार

Dengue: दिल्‍ली नगर निगम की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में जनवरी 22 से इस वर्ष 19 अक्‍टूबर तक डेंगू के करीब 1876 मामले सामने आए हैं। गौरतलब है कि बीते 2 वर्ष के दौरान डेंगू के करीब 1006 मामले सामने आए थे।

0
137
Dengue: Top news on Delhi

Dengue: राजधानी दिल्‍ली में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। बीते एक सप्‍ताह में यहां डेंगू के करीब 304 मामले मिले हैं।ऐसे में अब तक मिले आंकड़ों में कुल मामले 1800 पहुंच गए हैं।दिल्‍ली नगर निगम की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में जनवरी 22 से इस वर्ष 19 अक्‍टूबर तक डेंगू के करीब 1876 मामले सामने आए हैं।गौरतलब है कि बीते 2 वर्ष के दौरान डेंगू के करीब 1006 मामले सामने आए थे।वर्ष 2020 में डेंगू के 489 केस और वर्ष 2019 में डेंगू के करीब 833,वर्ष 2018 में डेंगू के करीब 1310 मामले सामने आए थे।

Dengue: top hindi news today
dengue

Dengue:250 हॉटस्‍पॉट चिहनित

दिल्‍ली नगर निगम स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार दिल्‍ली में डेंगू के करीब 250 हॉटस्‍पॉट चिहनित किए गए हैं। इसके साथ ही डीबीसी कर्मचारियों की तरफ से करीब 19 लाख से अधिक घरों में डेंगू के मच्‍छरों को मारने के लिए दवा का छिड़काव भी किया गया है। इस दौरान 1 लाख 51 हजार 386 घरों से डेंगू के मच्‍छर पाए गए हैं। इसके साथ ही 1 लाख 7 हजार से अधिक लोगों को नोटिस भी जारी किया गया है। लगभग 41 हजार 904 लोगों के चालान काटे गए हैं।

Dengue: डेंगू के सामान्य लक्षण

  • बुखार

जी मिचलाना

भूख कम होना

उल्टी

खुजली वाली त्वचा या दाने

गंभीर शारीरिक दर्द

कम रक्त दबाव

पेट, आंखों में दर्द,

थकान

बेचैनी

Dengue: डेंगू से बचाव को ये सावधानी बरतें

जब आप बाहर निकलते हैं तो सुबह या शाम के समय छोटी बाजू या शॉर्ट्स पहनने से बचें। घरों में टायरों, बाल्टियों और कूलरों में पानी जमा होने से रोकें। डेंगू का मच्छर रुके हुए पानी में पनपता है और आसानी से लोगों को संक्रमित कर सकता है। पानी को रोजाना खाली करना चाहिए ताकि मच्छर न पनपे। मच्छरों को घरों में प्रवेश करने से रोकने के लिए दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें और अपने आस-पास को भी साफ रखें।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here