G20 Summit में डिनर को लेकर कांग्रेस का आरोप, President Of India की जगह President of Bharat ने दिया निमंत्रण

0
119
G20 Summit and Jairam Ramesh News
Congress leader Jairam Ramesh
 G20 Summit: जी20 समिट के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले रात्रि भोज के निमंत्रण पत्र को लेकर अब विवाद छिड़ गया है।दरअसल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रपति भवन में 9 सितंबर को होने वाले G20 के डिनर के निमंत्रण पत्र में 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा है। जबकि इसपर प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लिखा होना चाहिए।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, ”तो ये खबर वाकई सच है। राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य ‘President Of India’ की बजाय ‘President Of Bharat’ के नाम पर निमंत्रण भेजा है। संविधान के अनुच्छेद 1 में लिखा है कि ‘भारत, जो इंडिया है, राज्यों का एक समूह होगा’। अब इस ‘राज्यों के समूह’ पर भी हमला हो रहा है।”

G20 Summit and Congress News today
कांग्रेस नेता जयराम रमेश।

G20 Summit: क्यों चर्चा में India शब्द?

G20 Summit: मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने मिलकर एक गठबंधन बनाया है जिसका नाम ‘I.N.D.I.A’ है। विपक्षी गठबंधन के नाम के ऐलान के बाद से ही ‘इंडिया’ शब्द चर्चा में है। बीजेपी नेता लगातार गठबंधन के नाम को लेकर विपक्ष पर हमलवार हैं।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here