G20 Summit से पहले का यात्रियों को तोहफा, DMRC दे रही अनलिमिटेड यात्रा करने का मौका! पूरी खबर पढ़िये यहां

G20 Summit: जी-20 समिट से ऐन पहले डीएमआरसी ने यात्रियों को खास तोहफा दिया है। जी हां, दिल्‍ली मेट्रो के टूरिस्‍ट स्‍मार्ट कार्ड दो श्रेणियों में उपलब्‍ध होगा।

0
64
G 20 Summit and DMRC ki news
G 20 Summit and DMRC

G20 Summit: जी-20 समिट से ऐन पहले डीएमआरसी ने यात्रियों को खास तोहफा दिया है। जी हां, दिल्‍ली मेट्रो के टूरिस्‍ट स्‍मार्ट कार्ड दो श्रेणियों में उपलब्‍ध होगा। एक दिवसीय वैधता और तीन दिवसीय वैधता वाला टरिस्‍ट स्‍मार्ट कार्ड।

एक दिवसीय वैधता वाले टूरिस्‍ट स्‍मार्ट कार्ड की कीमत 200 रुपये, जबकि तीन दिन की वैलिडिटी वाले टूरिस्‍ट स्‍मार्ट कार्ड की कीमत 500 रुपये तय की गई है। जानकारी के अनुसार पर्यटक 4 सितंबर से अगले 10 दिन तक राजधानी के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों से इस कार्ड को खरीद सकेंगे।

G 20 Summit and DMRC ki news
G 20 Summit and DMRC

G20 Summit:इन स्‍टेशन से खरीद सकेंगे टूरिस्‍ट स्‍मार्ट कार्ड

G20 Summit: टूरिस्ट स्मार्ट कार्ड के लिए कश्मीर गेट, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, नई दिल्ली, राजीव चौक, पटेल चौक, केन्द्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जोर बाग, दिल्ली हाट – आईएनए, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटी, मंडी हाउस, जनपथ, खान मार्केट, जेएलएन स्टेडियम, जंगपुरा, लाजपत नगर, बाराखंभा रोड, रामकृष्ण आश्रम मार्ग, झंडेवालान, सुप्रीम कोर्ट, इंद्रप्रस्थ, साउथ एक्सटेंशन, सरोजिनी नगर, छतरपुर, कुतुब मीनार, हौज़ खास, नेहरू प्लेस, कालकाजी मंदिर, अक्षरधाम, टर्मिनल 1 आईजीआई हवाई अड्डा, करोल बाग पर स्पेशल टिकट काउंटर खोला गया है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here