भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस्तीफा दे दिया है उनके अचानक इस फैसले से बॅालावुड में भी करारा झटका लगा हैं। सेलेब्स लगातार रिएक्शन दे रहे हैं। ऐसे में अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने विराट कोहली द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर लिखा, ‘राजा, हमेशा राजा ही रहेगा।’ विराट के कप्तानी छोड़ने पर हर कोई हैरान हैं।
Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने पर Ranveer Singh बोले
बता दें कि विराट मे शनिवार को Team India के टेस्ट कप्तान Virat Kohli ने टेस्ट से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट कोहली ने अब टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। विराट कोहली ने यह जानकारी ट्विटर पर दी थी। इससे पहले कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी।

इससे पहले विराट कोहली ने 16 सितंबर को सोशल मीडिया के जरिए अपनी टी20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले विराट कोहली के इस फैसले से कई दिग्गज काफई हैरान रह गए थे, लेकिन कोहली ने मन बना लिया था और उन्होंने वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ दी थी, उनकी जगह रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त किया गया था।
विराट कोहली ने यह जानकारी ट्विटर के जरिए दी थी। एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि बीते सात सालों में लगातार कड़ी मेहनत और हर रोज टीम को सही दिशा में पहुंचाने की कोशिश की है। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी से किया है और कोई कसर नहीं छोड़ा है। लेकिन हर सफर में कहीं न कहीं जाकर रुकना होता है और मेरे लिए टेस्ट की कप्तानी को छोड़ना का सही वक्त यही है।
गौरतलब है कि रणवीर सिंह, विराट कोहली के बड़े फैन हैं। उन्होंने एक बार विराट के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा था, जिससे सभी को पता चल गया था कि रणवीर विराट के कितने बड़े फैन है। पोस्ट के साथ रणवीर ने विराट के साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था, ‘बचपन से ही मैं क्रिकेट का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। हमारी प्रिय टीम में मेरी बहुत भावनाएं जुड़ी हैं। हमेशा चाहता हूं और चाहता था कि हमारी टीम दुनिया की बेस्ट टीम बने।

रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करे तो रणवीर हाल ही में अपनी पत्नी दीपिका के साथ फिल्म 83 में नजर आएं थे जिसमें उन्होंने कपिल देव की भूमिका निभाई थी। इसके अलावा रणवीर करण जौहर की फिल्म रॅाकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें:
- Virat Kohli ने छोड़ी टेस्ट की कप्तानी, दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के बाद लिया बड़ा फैसला
- कबीर खान का बड़ा बयान, Ranveer Singh स्टारर फिल्म ’83’ OTT पर हो सकती है रिलीज!